Advertisment

Agra Masjid: दंगा कराने की साजिश, जामा मस्जिद में नजरुद्दीन ने फेंका था मरे सुअर का सिर, पुलिस ने 5 घंटे में किया खुलासा

Uttar Pradesh (UP) Agra Shahi Jama Masjid Plastic Bag Controversy शाही जामा मस्जिद में एक प्लास्टिक बैग में मृत सुअर का सिर रखे जाने से सांप्रदायिक तनाव भड़क गया। पुलिस ने मात्र 5 घंटे में आरोपी नजरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

author-image
anurag dubey
Agra Masjid: दंगा कराने की साजिश, जामा मस्जिद में नजरुद्दीन ने फेंका था मरे सुअर का सिर, पुलिस ने 5 घंटे में किया खुलासा
रिपोर्ट, कृष्णा त्यागी, आगरा
हाइलाइट्स
  • मस्जिद के एक कोने में प्लास्टिक बैग में कटा हुआ जानवर का सिर मिला
  • CCTV फुटेज से आरोपी नजरुद्दीन (टीला नंदराम मंटोला निवासी) की पहचान हुई
  • भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा – "यह दंगा कराने की साजिश थी
Advertisment

Agra Masjid: उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को शाही जामा मस्जिद में एक प्लास्टिक बैग में मृत सुअर का सिर रखे जाने से सांप्रदायिक तनाव भड़क गया। पुलिस ने मात्र 5 घंटे में आरोपी नजरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। भाजपा ने इसे दंगा भड़काने की साजिश बताया, जबकि मुस्लिम समुदाय ने त्वरित कार्रवाई की मांग की।

सुबह नमाज के दौरान मस्जिद के एक कोने में प्लास्टिक बैग में कटा हुआ जानवर का सिर मिला।मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया और पुलिस को बुलाया। मस्जिद को धुलवाया गया, लेकिन दोपहर में जुमा नमाज के बाद फिर हंगामा हुआ। भीड़ ने पुलिस से धक्का-मुक्की की, जिसके बाद लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया गया।

यह भी पढ़ें:Kanpur Shamshan Ghat: श्मशान में जल रही थी चिता अचानक पहुंची पुलिस, आग बुझाकर शव कब्जे में लिया, जानें पूरा मामला 

Advertisment

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

CCTV फुटेज से आरोपी नजरुद्दीन (टीला नंदराम मंटोला निवासी) की पहचान हुई। वह रात 11-12 बजे मुंह पर रुमाल बांधकर मस्जिद में घुसा था। 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने उसे गिरफ्तार किया। मोबाइल CDR और जांच चल रही है कि क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था।

बीजेपी का आरोप- दंगा भड़काने की साजिश 

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा – "यह दंगा कराने की साजिश थी। आरोपी के संपर्कों की जांच होगी। मुस्लिम नेताओं ने सख्त कार्रवाई की मांग की और शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ जारी रखी है। शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

Dowry Case: UP के पूर्व मंत्री के बेटे पर MP में केस दर्ज, पत्नी ने भोपाल महिला थाने में लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

Advertisment
UP Minister Son Dowry Case
UP Minister Son Dowry Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और वर्तमान में समाजवादी पार्टी नेता बादशाह सिंह के बेटे राजदेव सिंह के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उनके ऊपर ₹3 करोड़ कैश और एक फॉर्च्यूनर कार लाने का दबाव बनाया गया।पढ़ने के लिए क्लिक करें
bjp Uttar Pradesh Agra Masjid Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें