/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2WPUaWEh-bansal-news-16.webp)
Agra News
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला का प्रेमी उसके घर में घुस आया और फिर ऐसा तमाशा हुआ कि पूरा गांव इकट्ठा हो गया। मामला इतना बिगड़ गया कि प्रेमी को अधनंगे हालत में बक्से से बाहर निकाला गया और उसकी पिटाई का वीडियो वायरल हो गया।
पति ट्रक ड्राइवर, अक्सर रहता है बाहर
जानकारी के अनुसार, महिला का पति ट्रक ड्राइवर है और अक्सर काम पर बाहर रहता है। इसी का फायदा उठाकर उसका कथित प्रेमी रात के अंधेरे में घर में घुस आया था।
यह भी पढ़ें- UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख को जारी हो होगा 54 लाख छात्रों का रिजल्ट
ससुराल वालों को हुआ था शक
जब रात को कमरे से आवाजें आने लगीं तो महिला के देवर को शक हुआ। परिवार वालों को बुलाकर दरवाजा खुलवाया गया, लेकिन कमरे में कोई नजर नहीं आया। जब उन्होंने कमरे का बक्सा खोला, तो उसमें से अधनंगे हालत में महिला का प्रेमी निकला।
जमकर हुई पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पकड़े जाने पर दोनों प्रेमी-प्रेमिका सदमे में आ गए। लेकिन गुस्साए परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। मामला आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बाद में किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ में युवक ने बताया कि महिला ने खुद उसे मिलने बुलाया था।
यह भी पढ़ें- UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख को जारी हो होगा 54 लाख छात्रों का रिजल्ट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें