Agra Income Tax Raid: उत्तर प्रदेश के आगरा में तीन जूता कारोबारियों के ठिकानों पर 5 दिन लंबी चली इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी आखिरकार आज समाप्त हो गई। शनिवार (18 मई) को शुरू हुई इस रेड में जूता कारोबारियों के घरों के साथ-साथ कई दूसरे ठिकानों की जांच बारीकी से की गई थी।
इस रेड में करीब 100 अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलकर एक साथ तीनों कारोबारियों के ठिकानों से बहुत सारा कैश और दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिनकी गिनती करने में इनकम टैक्स अधिकारियों को करीब 17 घंटे का समय लगा है। इसके साथ ही अधिकारियों को यहां से बहुत सारे नकदी लेनदेन से जुड़ी पर्चियां भी बरामद हुई हैं, जिनके आधार पर अभी और भी कैश मिलने की संभावना जताई जा रही है।
#UPDATE and CORRECTION | Agra, Uttar Pradesh: Income Tax raid at the residence of Ramnath Dang, the owner of a shoe company, concluded last night. The raids had begun here on 19th May. https://t.co/yyJJw4WGe8
— ANI (@ANI) May 22, 2024
रेड में मिली 11,400 गड्डियां
इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने 80 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों कारोबारियों के घर से 500-500 के नोटों की 11,400 गड्डियां बरामद कीं। इतनी सारी गड्डियों की गिनती करने में भारतीय स्टेट बैंक की कैश मशीनें मंगानी पड़ी। इन कैश मशीनों से गिनती करने में लगभग 17 घंटे का समय लगा है। वहीं, कैश इतना सारा था कि इसे बैंक में जमा करने के लिए दो कैश वन बुलानी पड़ी हैं।
कैश के साथ इनकम टैक्स अधिकारियों ने यहां से लैपटॉप-कंप्यूटर और बहीखाते भी जब्त किए गए हैं। साथ ही छापेमारी में काफी सारे दूसरे दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इन सभी दस्तावेजों और अन्य बरामद समान की जांच आयकर विभाग अलग से करेगा।
किसके यहां से मिली है कितनी रकम
- हरमिलाप ट्रेडर के यहां से रेड में 53 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है।
- बीके शूज के यहां इनकम टैक्स को 1.5 करोड़ रुपये कैश मिला है।
- मंशू फुटवियर के यहां छापेमारी में 2.5 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ।
- 45 करोड़ रुपये कैश लेनदेन की पर्चियां मिली हैं।
- 1 करोड़ रुपये की ज्वैलरी और जमीन में निवेश के दस्तावेज भी इस रेड में प्राप्त हुए हैं।
पहले दिन मिले 40 करोड़ कैश
18 मई को आयकर विभाग में टैक्स चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के बाद आयकर की टीमों ने तीनों जगह एक साथ छापेमारी शुरू की, जिसके बाद आगरा में तहलका मच गया था। छापेमारी के दौरान पहले ही दिन आयकर विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और 40 करोड़ रुपय नगद बरामद किए। इस छापेमारी में कुल 100 अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। इस रेड की हर तरफ चर्चा हो रही थी। वहीं उत्तर प्रदेश में यह रेड सबसे बड़ी आईटी रेड में से एक मानी जा रही है। खास बात यह हैं कि ये सभी अधिकारी और कर्मचारी शनिवार से मंगलवार देर रात तक लगातार कार्य में जुटे हुए थे।
ये भी पढ़ें- Pawan singh News: BJP की बात नहीं मानना एक्टर पवन सिंह को पड़ा भारी, निर्दलीय चुनाव लड़ने पर पार्टी ने उठाया बड़ा कदम
ये भी पढ़ें- Pune Porsche Accident: पुणे पोर्श कार कांड में नया खुलासा; रईसजादे ने शराब के लिए 90 मिनट में उड़ाए 48 हजार रुपये