Advertisment

जब आफत बना बंदर: आगरा से ट्रेन की छत पर बैठकर ग्वालियर पहुंचा, कई स्टेशनों पर रेस्क्यू का प्रयास, जानें फिर क्या हुआ

Agra Gwalior Chhattisgarh Express Train Monkey Rescue Operation: बंदरों के घरों और छतों पर उत्पात की खबरें आए दिन सुनते रहते हैं, लेकिन इस बार बंदर आगरा में ट्रेन की छत पर बैठ गया और जमकर उत्पात मचाया।

author-image
BP Shrivastava
Monkey Rescue Video

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की छत पर चढ़े बंदर को लगा करंट
  • आगरा स्टेशन से ट्रेन में सवार बंदर को उतारने कई जगह प्रयास
  • कई स्टेशनों पर चकमा देने वाले बंदर को डबरा में उतारा
Advertisment

Monkey Rescue Video: बंदरों के घरों और छतों पर उत्पात की खबरें आए दिन सुनते रहते हैं, लेकिन इस बार बंदर आगरा में ट्रेन की छत पर बैठ गया और जमकर उत्पात मचाया। पहले उसे बानमोर और ग्वालियर स्टेशन पर उतारने का प्रयास असफल रहा, फिर किसी तरह डबरा स्टेशन पर RPF के जवानों ने बंदर को रेस्क्यू किया। यानी करीब 160 किलोमीटर यात्रा के बाद रेल प्रशासन और यात्रियों को राहत मिली।

आगरा कैंट स्टेशन से ट्रेन में चढ़ा बंदर

जानकारी के मुताबिक, आगरा कैंट स्टेशन पर एक बंदर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी की छत पर चढ़ गया। वहां उछल-कूद के दौरान करंट की चपेट में आने घायल हो गया। जिसके बाद वह कपलिंग के बीच कूद गया। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद धौलपुर और मुरैना स्टेशन पर नजर नहीं आया, लेकिन बानमोर स्टेशन फिर कूद-फांद करता दिखाई दिया। तत्काल ट्रेन को रोका गया और बंदर को उतारा गया, पर जैसे ही ट्रेन चली तो बंदर फिर ट्रेन में चढ़ गया। इसके बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन में वन विभाग की टीम को बुलाकर करीब 10 मिनट तक चेकिंग की गई, लेकिन फिर बंदर कहीं छिप गया।

ये भी पढ़ें: शिवपुरी के माता टीला डैम में नाव पलटी, 7 लापता: ग्रामीणों ने 8 लोगों को बचाया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Advertisment

डबरा में कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन से उतरा गया

ग्वालियर से ट्रेन चलने के बाद फिर बंदर ट्रेन में दिखाई दिया। उसके बाद अचानक ट्रेन को डबरा में रोका गया और कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को डबरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की छत से उतारा गया। इस घटना की वजह से ट्रेन तकरीबन 1 घंटे से अधिक समय तक डबरा में खड़ी रही। RPF कर्मी रामनिवास शर्मा ने बताया कि पहले ट्रेन को बिजली की कैनेटविटी से दूर किया गया और फिर बंदर को उतरा कर भगाया गया।
इस दौरान आगरा कैंट से डबरा तक यह बंदर यात्रियों के लिए भी मनोरंजन का साधन बना और यात्री उसे देखने के लिए खिड़कियों और दरबाजे से झांकते दिखाई दिए।

मध्यप्रदेश कैबिनेट के फैसले: 7650 रुपए में तुअर दाल खरीदेगी सरकार, ओंकारेश्वर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नया टाइगर रिजर्व

MP Cabiet Meeting

MP Cabinet Meeting Decision: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश सरकार ने तुअर दाल का समर्थन मूल्य तय कर दिया है। इस बार सरकार 7650 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर तुअर दाल की खरीदी करेगी। मंगलवार को हुई मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में एक नए टाइगर रिजर्व को मंजूरी दी गई है। ओंकारेश्वर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नया टाइगर रिजर्व होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां अपडेट करें....

Advertisment
Agra Gwalior Train Monkey Dabra Station Chhattisgarh Express
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें