हाइलाइट्स
- सोशल मीडिया से फैलाया जा रहा धर्मांतरण जाल
- युवतियों को लालच देकर किया जा रहा धर्म परिवर्तन
- विदेशी नेटवर्क से जुड़ा अवैध धर्मांतरण गिरोह
Agra Dharmantaran Case: देशभर में सक्रिय अवैध धर्मांतरण गिरोह को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यह गिरोह प्लान्ड तरीके से सोशल मीडिया, कॉलेजों, और शैक्षणिक संस्थानों के जरिए युवाओं को निशाना बना रहा था। पुलिस जांच में पता चला है कि इस गिरोह का नेटवर्क सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेश तक फैला हुआ है।
कैसे काम करता है धर्मांतरण गिरोह का नेटवर्क?
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह दिल्ली, कश्मीर, गोवा, कोलकाता, जयपुर और उत्तराखंड जैसे राज्यों में सक्रिय है। गिरोह के सदस्य कॉलेजों में पढ़ने वाली युवतियों से संपर्क कर उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। पहले सोशल मीडिया और फिर व्यक्तिगत संपर्क के जरिए उन्हें धर्म के बारे में जानकारी दी जाती है।
बरगलाने की रणनीति: धर्म, पैसा और सहूलियत के नाम पर फंसाते थे
गिरोह की प्रमुख रणनीति में शामिल हैं:
धर्म परिवर्तन से मिलने वाले फायदे गिनाना
पैसे और सुविधाओं का लालच देना
धार्मिक किताबें पढ़ाना और
नमाज पढ़ने की आदत डालना
इसके बाद युवतियों को धर्मांतरण और निकाह के लिए मजबूर किया जाता था।
गोवा की कृष्णा बनी आयशा
गोवा की रहने वाली एसबी कृष्णा ने पुलिस को बताया कि वह पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी, जब उसे कश्मीरी छात्रा शबा ने इस जाल में फंसाया। धर्मांतरण के बाद वह कश्मीर में रहने लगी और वहां नमाज पढ़ने लगी। लेकिन वहां उसे नौकर की तरह काम कराया गया और बाद में जब वह वापस आई तो गिरोह ने दोबारा उसे कोलकाता बुला लिया, जहां वह अब दूसरों के धर्मांतरण में मदद करने लगी।
बंधक बनाकर किया गया था निकाह
गिरोह के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान के घर पर रोहतक की एक युवती को बंधक बनाकर रखा गया था। उसका जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह कराया गया। उसे शुरू में आवास, धन और सुविधाएं दी गईं लेकिन बाद में धोखा मिला। युवक जुनैद ने उससे शादी की, फिर तलाक दे दिया और उसे अब्दुल रहमान के हवाले कर दिया गया।
गिरोह का चरणबद्ध तरीका:
सोशल मीडिया और कॉलेजों के ज़रिए युवतियों से संपर्क
धर्म और सहूलियत की बात करके मानसिक रूप से तैयार करना
पैसों और रहने की सुविधा का लालच देना
धर्मांतरण और निकाह के दस्तावेज़ बनवाना
बाद में धोखा, उत्पीड़न और बंधक बनाना
घर वापसी बेहद मुश्किल
धर्मांतरण के बाद युवतियों को बुर्के में रखा जाता, उनसे दिन में पांच बार नमाज पढ़वाई जाती और उन्हें मुजाहिद बनने तक के लिए प्रेरित किया जाता। पूरी तरह फंसने के बाद अगर कोई वापस भी जाना चाहता है, तो उसे गिरोह की धमकियों और सामाजिक दबाव के चलते घर लौटना बेहद कठिन हो जाता है।
Gorakhpur PAC Campus Protest: महिला बाथरूम में लगे थे कैमरे, पानी के लिए तरसीं 600 महिला सिपाही, PTI सस्पेंड
मुख्यमंत्री योगी गृह विधानसभा गोरखपुर में बुधवार सुबह 8 बजे ट्रेनी महिला सिपाहियों ने हंगामा कर दिया। ट्रेनिंग पर आईं 600 महिला सिपाही प्रशासन की कू व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। 600 महिला सिपाही रोती- चिल्लाती ट्रेनिंग सेंटर जमकर प्रशासन के खिलाफ़ धरने पर बैठ गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें