Advertisment

Agra Girl Suicide Attempt: इतनी दवाई से तो काम हो जाएगा पागल... युवती ने इंस्टा पर की पोस्ट, वक्त रहते घर पहुंची पुलिस

Agra Girl Suicide Attempt: आगरा में एक युवती ने गोलियां खाकर सुसाइड की कोशिश की। उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली थी। मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसकी जान बचा ली।

author-image
Rahul Garhwal
Agra Girl Suicide Attempt instagram reel consuming pills Police save hindi news

हाइलाइट्स

  • युवती ने की सुसाइड की कोशिश
  • गोलियां खाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की रील
  • पुलिस ने युवती को बचाया
Advertisment

रिपोर्ट - कृष्णा त्यागी, आगरा

Agra Girl Suicide Attempt: आगरा के शमशाबाद में सुसाइड की कोशिश कर रही युवती को पुलिस ने वक्त रहते बचा लिया। युवती ने ढेर सारी गोलियां खाई थीं और इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट कर दी थी। पुलिस ने अकाउंट डिटेल्स से लोकेशन का पता किया और युवती के घर पहुंच गई।

युवती ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की रील

युवती ने एक इंस्टाग्राम रील बनाई जिसमें वो ढेर सारी गोलियां खाती हुई दिखाई दे रही है। रील पर Text लिखा है इतनी दवाई से तो काम हो ही जाएगा पागल, गुड बाय lax, मिलने आ जाना ओके। रील में एक गाना भी सुनाई दे रहा जिसके बोल हैं तू खुश रह संजणा वे.. जहां भी तू होवे.. ये दिल नु दुआ करे न तू कभी रोवे..।

[caption id="attachment_874420" align="alignnone" width="387"]Agra Girl Suicide Attempt instagram reel युवती की इंस्टाग्राम रील की फोटो[/caption]

Advertisment

प्रेम-प्रसंग में सुसाइड की कोशिश

मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने बुखार की दवाई खा ली थी और गलती से पोस्ट अपलोड कर दी थी। लेकिन गोलियों की मात्रा और रील पर लिखे मैसेज देखकर ये साफ पता चल रहा है कि युवती का मकसद आत्महत्या करना ही था।

ये खबर भी पढ़ें: देश की पहली 354 वैगन वाली 4.5 किमी लंबी मालगाड़ी ‘रूद्रास्त्र’ ने रचा इतिहास, 200 Km सफर 5 घंटे में पूरा

10 मिनट में युवती के घर पहुंच गई पुलिस

युवती की रील देखकर शमशाबाद पुलिस फौरन एक्टिव हो गई। अकाउंट डिटेल्स खंगाली गई। लोकेशन का पता लगाया गया और युवती के घर पहुंच गई और उसकी जान बचा ली।

Advertisment

उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ में अगले 4 दिन बारिश के आसार

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून (Monsoon in UP) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग (IMDने शुक्रवार के लिए राज्य के 39 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट समेत 24 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जबकि कई अन्य जिलों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Agra Police Agra girl suicide attempt Agra girl suicide attempt hindi news girl made a reel after consuming pills Agra Police in Agra saved the girl who tried to commit suicide Agra Girl Suicide Attempt instagram reel Agra Girl consuming pills
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें