Advertisment

Agra Fake Ghee Racket: आगरा में चर्बी से बन रहा था देसी घी, पुलिस ने छापेमारी में बरामद किए करीब 40 टीन

Uttar Pradesh Agra Fake Ghee Manufacturing Factory Busted आगरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चर्बी से देसी घी बनाने का मामला सामने आ रहा है।

author-image
Vishalakshi Panthi
fake ghee racket agra

Fake Ghee Racket Agra: आगरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां चर्बी से देसी घी बनाने का मामला सामने आ रहा है। दरअसल, मामला आगरा के एत्मादपुर मोहल्ले का है। यहां तीन घरों में अवैध रूप से पशुओं का कटान किया जा रहा था। साथ ही पशुओं की चर्बी से देसी घी बनाया जा रहा था। 

Advertisment

चर्बी से बने देसी घी के टिन बरामद 

स्थानीय पुलिस ने तीनों घरों की छापेमारी कर कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से भार मात्रा में पशु मीट के साथ चर्बी से बना देसी घी के टीन बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने पशुओं की खाल और मांस भी बरामद किया है।

छापेमारी से मोहल्ले में मचा हड़कंप

आगरा के एत्मादपुर कस्बे के मोहल्ला शेखान में सोमवार की सुबह पुलिस ने गाय की कटान की सूचना मिलने पर यहां छापा मारा। पुलिस के आते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। इस मामले में आरोपित तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक आरोपी उस्मान के घर से पशु कटान के साथ चर्बी की दर्जनों टीन बरामद की गई हैं। जानकारी के मुताबिक, यहां नकली घी बनाया जा रहा था। 

तीन घरों में चोरी छिपे गाय और अन्य पशुओं को काटा जा रहा था

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला शेखान के कई घरों में चोरी छिपे गाय और अन्य पशुओं को काटा जा रहा है। पुलिस ने सोमवार को सुबह उस्मान, बबलू और फरमान के घर एक साथ छापा मारा। यहां पर पुलिस को उस्मान के घर पर बड़ी मात्रा में चर्बी बनाने का सामान मिला। घर में करीब 40 टीन मिले हैं। इन टीन में चर्बी भरी हुई थी। पुलिस ने खाद्य विभाग को इसकी जानकारी दी और उन्हें मौके पर बुलाया। खाद्य विभाग ने सैंपल ले लिए हैं। साथ ही आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Advertisment

Jhansi News: झांसी में मां ने डेढ़ साल के बेटे के साथ किया आत्मदाह, पूरा गांव थर्राया, ये था विवाद

Jhansi News: झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के बरुआमाफ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार सुबह एक महिला ने अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ आत्मदाह कर लिया। घटना तब हुई जब महिला किचन में खाना बना रही थी। इस दौरान उसने अपने और बेटे के ऊपर डीजल डालकर आग लगा ली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Agra News agra crime news Fake Ghee Manufacturing Factory
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें