हाइलाइट्स
- जूस पीने के दौरान 26 अप्रैल को मिलन नाम के व्यक्ति को सिर में गोली मार दी गई
- पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा
- दोनों के पास से अवैध तमंचा बरामद किया
Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में जूस पीने के दौरान 26 अप्रैल को मिलन नाम के व्यक्ति को सिर में गोली मार दी गई थी। इस गोली कांड के बाद अब पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई और के पैर में गोली लगी। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों के पास से अवैध तमंचा बरामद किया।
इस मामले पर एसीपी विनायक भोंसले ने जानकारी देकर कहा कि शुक्रवार को डेली रूटीन पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान घटना में संलिप्त अपराधी आते हुए दिखाई दिए। जब दोनों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और दोनों तरफ से हुई फायरिंग में पैर में गोली लगी, उन्होंने आगे बताया कि दोनों अपराधियों की पहचान अमन और अभिषेक उर्फ रौनी के रूप में हुई।
Dream 11: कौशाम्बी के मंगल सरोज ने ड्रीम 11 में मारी बाज़ी, 4 करोड़ रुपये जीतकर रच दिया इतिहास
मंगल सरोज थाना सराय अकिल क्षेत्र के घासी राम के पुरवा गांव के निवासी हैं। वह पिछले कुछ समय से ड्रीम11 पर खेल रहे थे और इस बार उनकी मेहनत रंग लाई। उनकी इस सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे जिले को गर्वित कर दिया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें