हाइलाइट्स
- आगरा यूनिवर्सिटी में परीक्षा बनी मज़ाक, शिक्षक करा रहे नकल
- वायरल वीडियो से उजागर हुई नकल, प्रशासन की खुली पोल
- शिक्षा मंत्री के जिले में नकल पर सवाल, सख्त कार्रवाई की मांग
Agra Exam Cheating Video: आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अब मज़ाक बनकर रह गई हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक छात्रों को परीक्षा के दौरान बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) के उत्तर बोल-बोलकर बता रहा है। यह वीडियो विश्वविद्यालय के आचार्य ताराचंद शास्त्री कॉलेज का बताया जा रहा है।
CCTV कैमरे और कंट्रोल रूम पर उठे सवाल
इस घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन के उस दावे की भी पोल खोल दी है, जिसमें कहा गया था कि परीक्षाएं नकल विहीन और निगरानी में कराई जाएंगी। वायरल वीडियो ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि अगर परीक्षा कक्ष में CCTV कैमरे लगे हैं तो नकल क्यों नहीं रोकी जा सकी? और अगर कंट्रोल रूम सच में सक्रिय था, तो क्या यह केवल शोपीस बनकर रह गया है?
नकल के खिलाफ कार्रवाई की मांग
छात्रों, अभिभावकों और शिक्षा से जुड़े लोगों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन और शासन की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
UP News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस इनकाउंटर तक को बताया फर्जी
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार 6 मई को राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां अखिलेश ने यूपी सरकार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान, सपा के शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें