/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Agra-Car-Accident-Tata-Nexon-5-killed-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
टाटा नेक्सन ने 7 लोगों को मारी टक्कर
5 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
Agra Car Accident: आगरा में शुक्रवार रात न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला पुरी इलाके में एक तेज रफ्तार टाटा नेक्सन कार ने बाइक सवार समेत 7 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार 100 से 120 किमी/घंटा के बीच होगी।
मौके पर मचा हड़कंप
हादसे के तुरंत बाद सड़क पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। सड़क खून से लाल हो गई थी और लोगों के कपड़े और सामान बिखरे पड़े थे। स्थानीय लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए दौड़े, किसी ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। करीब 10 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
[caption id="attachment_919999" align="alignnone" width="914"]
हादसे के बाद डैमेज कार[/caption]
भीड़ ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ा
घटना के बाद लोगों ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने उस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे सुरक्षित थाने पहुंचाया।
क्षेत्र में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
हादसे के बाद इलाके में गुस्सा और तनाव फैल गया। दुकानदारों ने अपने शटर बंद कर दिए और लोग सड़कों पर जमा हो गए। पुलिस ने हालात नियंत्रित करने के लिए कई थानों की फोर्स तैनात कर दी और पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया।
यूपी महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य का एक्सीडेंट, कार से टकराया ट्रक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/vC3bZdg4-UP-Cabinet-Minister-Baby-Rani-Maurya-accident-Lucknow-Expressway-hindi-news.webp)
Baby Rani Maurya Accident: उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद जिले के पास हुआ। टायर फटने से उनकी कार से एक ट्रक टकरा गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें