/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mpH63mbK-Bhabhi-Cut-Devar-Private-Part-1.webp)
हाइलाइट्स
- आगरा में भाभी ने देवर पर किया गंभीर हमला
- पीड़ित युवक को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया
- फरार भाभी की तलाश में जुटी पुलिस
Bhabhi Cut Devar Private Part: आगरा (Agra Crime News) के खेड़ी गांव में दिवाली की रात एक भयानक घटना सामने आई है। घर में चल रहे देवर-भाभी विवाद के दौरान भाभी ने अपने सो रहे देवर पर हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत दिल्ली एम्स (AIIMS Referral) भेजा गया। घटना के बाद आरोपी भाभी फरार हो गई, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
घटना का पूरा विवरण
घटना 12 नवंबर (दिवाली की रात) को रात लगभग 2 बजे हुई। पीड़ित युवक उत्तराखंड से छुट्टियां मनाने आगरा अपने घर आया था। जानकारी के अनुसार, युवक अल्ट्राटेक कंपनी में मैनेजर है और रात को कंप्यूटर पर काम करते-करते सो गया था।
आरोपी भाभी घर में चल रहे परिवारिक विवाद के चलते सीधे कमरे में घुसी, अंदर से कुंडी लगाई और सो रहे युवक पर हमला किया। घटना के दौरान युवक चीखने लगा, जिसे सुनकर परिवार के अन्य सदस्य दौड़े और दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला।
गंभीर हालत में दिल्ली एम्स रेफर
पीड़ित युवक को तत्काल सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (SN Medical College) में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखी और युवक को तुरंत दिल्ली एम्स (AIIMS) रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की स्थिति गंभीर है और उसकी देखभाल दिल्ली एम्स में की जा रही है।
फरार भाभी की तलाश में जुटी पुलिस
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाभी घर से फरार हो गई। थाना बरहन पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया कि यह घटना घर में चल रहे आपसी विवाद के कारण हुई। पुलिस अब महिला की तलाश और गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
परिवार और पड़ोसियों की प्रतिक्रिया
पीड़ित युवक के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि इस घटना ने पूरे परिवार की दिवाली खराब कर दी। उन्होंने कहा कि भाभी आगरा से रात को ही आई थी और घटना को सुनकर पूरे घर में हड़कंप मच गया।
पड़ोसियों और ग्रामीणों ने भी इस खौफनाक घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
एक नजर में
आगरा की खेड़ी गांव की यह घटना इस बात का सबूत है कि घर में आपसी विवाद कभी-कभी हिंसक रूप ले सकता है। पुलिस अब आरोपी भाभी की तलाश में जुटी है और पीड़ित युवक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली एम्स में उसकी इलाज कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें