UP News: आगरा के बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन को खास बनाने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, अब स्टेशन पर समता और जीटी एक्सप्रेस भी रुकेंगी। ये ट्रेनें मार्च से बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। अब तक समता और जीटी एक्सप्रेस राजा मंडी पर रुकती थीं।
राजामंडी स्टेशन पर जगह की कमी
राजामंडी स्टेशन पर ट्रेनों के लिए काफी जगह नहीं है। इसलिए इन ट्रेनों को अब बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन पर रोका जाएगा। बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने किया बदलाव
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समता और जीटी एक्सप्रेस के ठहराव में बदलाव किया है। रेलवे प्रशासन ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली चेन्नई एग्मोर-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस (Grand Trunk Express) और विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस राजा की मंडी की जगह बिल्लोचपुरा स्टेशन पर रुकेंगी। यह बदलाव मार्च 2025 से प्रभावी होगा।
बिल्लोचपुरा में समता एक्सप्रेस का टाइम शेड्यूल
गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन (समता एक्सप्रेस) 16 मार्च 2025 से बिल्लोचपुरा स्टेशन पर 15:14 बजे पहुंचेगी और 15:16 बजे ट्रेन का डिपार्चर होगा। वहीं गाड़ी संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम (समता एक्सप्रेस) 15 मार्च 2025 से बिल्लोचपुरा स्टेशन पर 08:55 बजे आएगी और 08:57 बजे डिपार्चर टाइम होगा।
बिल्लोचपुरा में जीटी एक्सप्रेस का टाइम शेड्यूल
चेन्नई एग्मोर-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस (12615) 16 मार्च 2025 से बिल्लोचपुरा स्टेशन पर 02:02 बजे आएगी और 02:04 बजे डिपार्चर करेगी। वहीं नई दिल्ली-चेन्नई एग्मोर जीटी एक्सप्रेस (12616) 14 मार्च 2025 से बिल्लोचपुरा स्टेशन पर 18:15 बजे आएगी और ट्रेन का 18:17 बजे डिपार्चर होगा।
यह भी पढ़ें- Kumbh Special Train: एमपी से सीधे पहुंचेंगे महाकुंभ, स्पेशल ट्रेन का हो गया इंतजाम, इन स्टेशनों पर लेगी ठहराव