/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Agra-Airport-New-Flights-Goa-Kolkata-Mumbai-Ticket-Price-Kheria-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- आगरा एयरपोर्ट से शंख एयरलाइंस शुरू करेगी उड़ान
- गोवा, मुंबई, कोलकाता के लिए नई फ्लाइट प्रस्तावित
- सीट 11-A बनी विशेष, किराया बढ़ने की संभावना
Agra Airport New Flights: आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही नई राहत मिलने वाली है। अब तक केवल इंडिगो एयरलाइंस पर निर्भर आगरा एयरपोर्ट से जल्द ही शंख एयरलाइंस अपनी सेवाएं शुरू कर सकती है। कंपनी गोवा, कोलकाता और मुंबई जैसे लोकप्रिय गंतव्यों के लिए नई उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है। इसको लेकर 18 जून को एक महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है, जिसमें रूट, किराया और उड़ानों की संख्या पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
फिलहाल, खेरिया एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और मुंबई के लिए उड़ानें संचालित कर रही है। शंख एयरलाइंस इसके बाद दूसरी ऐसी कंपनी होगी जो आगरा से डायरेक्ट कनेक्टिविटी की सुविधा बढ़ाएगी।
एयरपोर्ट विस्तार से बढ़ेगी उड़ानों की संख्या
खेरिया एयरपोर्ट पर सिविल एंक्लेव, टैक्सी ट्रैक और अन्य संरचनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है, जो अगले दो वर्षों में पूरा होने की संभावना है। इस विस्तार के बाद उड़ानों की संख्या में करीब 80% तक की वृद्धि हो सकती है।
सीट 11-A की बढ़ती चर्चा
हाल ही में अहमदाबाद में हुए एक विमान हादसे में यात्री रमेश विश्वास की जान सीट 11-A पर बैठने से बच गई थी। इस घटना के बाद यह सीट सुर्खियों में आ गई है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में एयरलाइंस इस सीट को “स्पेशल कैटेगरी” में शामिल कर सकती हैं और इसके लिए अतिरिक्त किराया वसूला जा सकता है।
श्रीनगर, गुवाहाटी और जम्मू भी प्रस्तावित
भविष्य में श्रीनगर, गुवाहाटी और जम्मू जैसे शहरों के लिए भी उड़ानों की योजना बनाई जा रही है। लेकिन फिलहाल गोवा, मुंबई और कोलकाता प्राथमिकता में हैं। शंख एयरलाइंस ने विशेष रूप से मुंबई के लिए उड़ान संचालन में रुचि दिखाई है।
बेहतर कनेक्टिविटी की उम्मीद
18 जून को प्रस्तावित बैठक में रूट सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। यदि प्रस्तावों को मंजूरी मिलती है, तो आगरा से देश के कई प्रमुख शहरों के लिए बेहतर और अधिक उड़ान विकल्प उपलब्ध होंगे। इससे ना सिर्फ स्थानीय पर्यटन और व्यापार को बल मिलेगा, बल्कि यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
UP PWD Transfer List: PWD में प्रशासनिक फेरबदल, अशोक द्विवेदी बने विभागाध्यक्ष, देखें किसे कहा मिली पोस्टिंग…
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-PWD-Engineer-Director-Appointment-ashok-dwiwedi-mukesh-sharma-zxc--750x472.webp)
उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग (PWD) में उच्च स्तरीय फेरबदल करते हुए कई अहम पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की है। शासन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, अशोक कुमार द्विवेदी को प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें