Advertisment

Agniveer Railway Reservation : अब अग्निवीरों को सीधी भर्ती में मिलेगा रिजर्वेशन का फायदा, जाने किन पदों पर

भारतीय रेलवे बोर्ड के तहत होने वाली सीधी भर्ती परीक्षा में अग्निवीरों को रिजर्वेशन देने की बड़ी घोषणा की गई है।

author-image
Bansal News
Agniveer Railway Reservation : अब अग्निवीरों को सीधी भर्ती में मिलेगा रिजर्वेशन का फायदा, जाने किन पदों पर

नई दिल्ली। Agniveer Railway Reservation इस वक्त की बड़ी खबर अग्निवीरों के लिए सामने आ रही है जहां पर भारतीय रेलवे बोर्ड के तहत होने वाली सीधी भर्ती परीक्षा में अग्निवीरों को रिजर्वेशन देने की बड़ी घोषणा की गई है जहां पर इसके अंतर्गत आने वाले लेवल-1 में 10% और लेवल-2 और उससे ऊपर की नॉन गजेटेड पोस्ट में 5% कोटा मिलेगा।

Advertisment

फिजिकल टेस्ट में भी मिलेगा छूट

आपको बताते चले कि, यहां पर अग्निवीरों को भर्ती परीक्षा के लिए ली जाने वाली फिजिकल टेस्ट और आयु सीमा में भी छूट मिलेगी। जहां पर माना जा रहा है कि, इस छूट और सेवा के तहत आने वाले पहले बैच के अग्निवीरों के लिए 5 साल और बाद के बैचों के लिए 3 साल का ऐज रिलेक्सेशन दिया जाएगा। इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी करते हुए कहा कि, रेलवे की भर्ती एजेंसियां उन अग्निवीरों की भर्ती में ये छूट और सुविधाएं प्रदान करें, जो सेनाओं में सफलतापूर्वक चार साल पूरे कर लेंगे।

साल 2022 में शुरू हुई थी अग्निपथ स्कीम

आपको बताते चले कि, यहां पर बीते एक साल पहले ही 2022 में सेनाओं में भर्ती के लिए शुरू हुई केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना शुरू की गई थी जिसमें कहा गया था कि, 25% युवाओं को ही सेना में शामिल किया जाएगा। बाकी 75% को एग्जिट पैकेज के साथ हटा दिया जाएगा। बता दे कि, रिजर्वेशन का फायदा । रेलवे की ब्रांचेस जैसे हॉस्पिटल असिस्टेंट और ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV में हेल्पर के सिलेक्शन के लिए लेवल-1 की पोस्ट के लिए दिया जा रहा है। जिसके लिए आवेदन करने के लिए केवल 250 रुपए ही बतौर फीस लिए जाएंगे।

indian railway agnipath scheme Bigbreaking News Agniveer Railway Reservation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें