Advertisment

'Agniveers' Banking Recruitment: अब अग्निवीरों को बैंक में नौकरी करने का मिलेगा मौका ! इन बैंकों से किया समझौता

author-image
Bansal News
'Agniveers' Banking Recruitment:  अब अग्निवीरों को बैंक में नौकरी करने का मिलेगा मौका ! इन बैंकों से किया समझौता

नई दिल्ली। 'Agniveers' Banking Recruitment  भारतीय सेना ने ‘अग्निवीरों’ के पंजीकरण के बाद उन्हें बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए 11 बैंकों के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।इस साल जून में सरकार ने तीन सेवाओं के लिए 'अग्निपथ' योजना की घोषणा की थी।

Advertisment

जानें क्या किया बदलाव

योजना के तहत साढ़े 17 से 21 वर्ष की उम्र के युवाओं को केवल चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा, जिसमें से 25 प्रतिशत को नियमित सेवा के लिए चुना जाएगा। साल 2022 के लिए ऊपरी उम्र सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है। तीनों सेवाएं फिलहाल नयी योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही हैं।‘अग्निवीरों’ का पहला बैच अगले साल जनवरी तक सेना के प्रशिक्षण केंद्रों में शामिल हो जाएगा।

किन बैंकों को किया शामिल

मंत्रालय ने कहा, “भारतीय सेना ने पंजीकरण के बाद ‘अग्निवीरों’ को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और बंधन बैंक जैसे 11 बैंकों के साथ ऐतिहासिक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।”

Recruitment Army recruitment indian army recruitment Bank Recruitment 2022 hdfc bank recruitment 2022 agneepath recruitment agneepath recruitment 2022 agneepath recruitment scheme agneepath scheme for army recruitment agneepath yojana recruitment 2022 agnipath recruitment Agnipath Recruitment Scheme agniveer recruitment Agniveer Recruitment 2022 agniveer recruitment 2022 apply online agniveers job recruitment ibps recruitment 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें