हाइलाइट्स
-
अग्निवीरों के लिए घोषणा
-
नौकरी में मिलेगा आरक्षण
-
हरियाणा सरकार का फैसला
Agniveer Yojana: अग्निवीरों के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम नायब सैनी ने कहा कि अग्निवीरों को पुलिस भर्ती और माइनिंग गार्ड भर्ती में 10 प्रतिशत आरक्षण (Haryana Agniveer Reservation) मिलेगा। इसके साथ ही ग्रुप-C और D में एज लिमिट में 3 साल की छूट दी जाएगी।
0 प्रतिशत ब्याज पर देगी लोन
हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को लोन देने का भी ऐलान किया है। वे अग्निवीर जो 4 साल बाद खुद का काम शुरू करना चाहते हैं, उन्हें सरकार 5 लाख रुपए तक का लोन देगी। इस लोन पर किसी तरह का ब्याज नहीं लिया जाएगा।
संसद में गूंजा था अग्निवीर योजना का मुद्दा
हाल ही में संसद में अग्निपथ योजना का मुद्दा उठा था। राहुल गांधी ने बताया था कि वे अग्निवीर के परिवार से मिले थे। केंद्र सरकार अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं देती है। अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर हैं। इस योजना को लेकर जवानों के मन में डर है। मोदी जी इन जवानों को शहीद नहीं मानते हैं। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के दावों का खंडन करते हुए कहा था कि योजना को 158 संगठनों से सुझाव लेने के बाद शुरू किया गया था।
CISF, BSF, CRPF में भी अग्निवीरों के लिए आरक्षण
हाल ही में CISF, BSF, CRPF और SSB के प्रमुखों ने पूर्व अग्निवीरों के लिए रिजर्वेशन का ऐलान किया है। पूर्व अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें एज लिमिट और फिजिकल टेस्ट में छूट मिलेगी। CISF डीजी नीना सिंह ने बताया था कि पहले बैच में पूर्व अग्निवीरों को एज लिमिट में 5 साल और दूसरे बैच में 3 साल की छूट दी जाएगी।
क्या है अग्निपथ स्कीम ?
केंद्र सरकार जून 2022 में अग्निपथ योजना लेकर आई थी। अग्निपथ योजना युवाओं को डिफेंस से जोड़ने की शॉर्ट-टर्म स्कीम है। थल, वायु और जल सेना में भर्ती किए जाने वाले सैनिकों को अग्निवीर (Agniveer Yojana) नाम दिया गया है। अग्निवीरों की भर्ती 4 साल के लिए होती है। अगले 4 सालों के लिए उन्हें एक्सटेंशन भी दिया जा सकता है। सर्विस पूरी होने पर 25 फीसदी अग्निवीरों को नियमित रूप से सेना में भर्ती कर लिया जाएगा। वहीं 75 प्रतिशत अग्निवीरों को बड़ी राशि और स्किल सर्टिफिकेट मिलेगा। वे अपनी क्षमता के मुताबिक नया काम खोज सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: क्या सही में चोरी हुआ था केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना? जानें क्या कहते हैं पुजारी
कितना है अग्निवीरों का पैकेज
अग्निवीरों को पहले साल 4 लाख 76 हजार रुपए का पैकेज मिलेगा। वहीं चौथे साल ये बढ़कर 6 लाख 92 हजार कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें 48 लाख रुपए का बीमा कवर भी मिलेगा। अगर सेवा के दौरान कोई अग्निवीर शहीद या दिव्यांग होगा तो उसे 44 लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि अग्निवीरों को पेंशन या ग्रेच्युटी का फायदा नहीं मिलेगा।