Agniveer salary Package : केन्द्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना (Agniveer salary) का विरोध देश के कई हिस्सों में किया जा रहा है। योजना को लेकर बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे की करीब 200 करोड़ की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। अग्निपथ योजना (Agniveer salary) को लेकर आज भारत बंद बुलाया गया है। भारत बंद को लेकर देशभर में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। लेकिन क्या आप अग्निपथ योजना (Agniveer salary) के बारे में जानते है। तो आज हम आपको बताने जा रहे है कि अग्निपथ योजना (Agniveer salary) में कितनी सैलरी मिलेगी और भर्ती प्रक्रिया क्या होगी।
अग्निपथ योजना (Agniveer salary) में भर्ती के लिए युवाओं की आयु 17 साल 6 महीने से 21 महीने के बीच होनी जरूरी होगी। युवाओं को ट्रेनिंग पीरियड समेत कुल 4 साल के लिए सेवा का मौका मिलेगा। सेना के तय नियमानुसार ही भर्ती होगी। अग्निवीरों (Agniveer salary) के लिए सरकार ने एक सेवानिधी का भी ऐलान किया है। इसमें पहले साल युवाओं को 30 हजार रुपए महीने सैलरी (Agniveer salary) पर नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें इपीएफ, पीपीएफ सुविधा भी मिलेगी। पहले साल अग्निवीर का कुल सालाना पैकेज 4.76 लाख रुपए होगा। चौथे साल तक सैलरी बढ़कर 40 हजार रुपए यानी सालाना पैकेज 6.92 लाख रुपए हो जाएगा।
मिलेगा सर्टिफिकेट
सर्विस के दौरान अग्निवीरों को सैन्य कौशल और अनुभव, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस, नेतृत्व गुण, साहस और देशप्रेम की ट्रेनिंग दी जाएगी। 4 साल के कार्यकाल के बाद, अग्निवीरों को नागरिक समाज में शामिल किया जाएगा, जहां वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दे सकेंगे। हर अग्निवीर को उसके यूनीक बायोडाटा का हिस्सा बनने के लिए एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
मिलेंगे ये भत्ते
अग्निवीरों को सैलरी (Agniveer salary) के अलावा कुछ भत्ते भी मिलेंगे। इनमें रिस्क एंड हार्डशिप, राशन, ड्रेस और ट्रैवल एलाउंस शामिल होंगे। सर्विस के दौरान (Agniveer salary) डिसेबल होने पर नॉन-सर्विस पीरियड का फुल पे और इंट्रेस्ट भी मिलेगा। सेवा निधि पूरी तरह से इनकम टैक्स फ्री होगी। अग्निवीर ग्रेच्युटी और पेंशन का भी फायदा मिलेगा। अग्निवीरों को भारतीय सशस्त्र बलों में उनकी अवधि के लिए 48 लाख रुपए का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर भी मिलेगा। सेवा के दौरान मृत्यु होने पर 44 लाख रुपए की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी।
4 साल बाद सेना में भर्ती का भी मौका
4 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अग्निवीरों को सेना में रिटेन भी किया जाएगा। सेना कुल 25 फीसदी अग्निवीरों (Agniveer salary) ने रिटेन करेगी जो निपुण और सक्षम होंगे। हालांकि, इसके लिए सेना में उस वक्त भर्तियां निकलना जरूरी होगा। वही अग्निवीर इसमें वॉलेंटियर कर सकेंगे, जिन्होंने 4 साल का कार्यकाल पूरा किया हो।