Advertisment

Agniveer Recruitment Rally: शुरू हो गई आज से अग्निवीरो के लिए भर्ती ! एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य

आज से अग्निवीरो के लिए सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally) शुरू हो गई है और ये रैली 7 अक्टूबर तक चलेगी। जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

author-image
Bansal News
Agniveer Recruitment Rally: शुरू हो गई आज से अग्निवीरो के लिए भर्ती ! एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य

Agniveer Recruitment Rally: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर नागपुर (Nagpur) में आज से अग्निवीरो के लिए सेना भर्ती रैली (Army Recruitment Rally) शुरू हो गई है और ये रैली 7 अक्टूबर तक चलेगी। जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

Advertisment

जोश के साथ ले रहे हिस्सा

आपको बताते चलें कि, इस बार रैली के लिए करीब 60,000 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.ये जानकारी नागपुर के जिला सूचना अधिकारी ने दी है. वहीं नागपुर में सेना भर्ती रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताते चलें कि, यह भर्ती की रैली पुरुष उम्मीदवारों के लिए आज नागपुर के मनकापुर स्टेडियम में शुरू हुई है. महाराष्ट्र के दस जिलों के पुरुष उम्मीदवार अगले कुछ दिनों में भर्ती के लिए उपस्थित होंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को रैली में शामिल होने के लिए विशिष्ट तिथियां आवंटित की गई हैं। यहां पर रैली में शामिल होने के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से मनकापुर संभागीय खेल परिसर तक रात में भी स्व-भुगतान के आधार पर सिटी बस सेवा उपलब्ध रहेगी. प्रवेश पत्र ले जाने वाले अभ्यर्थियों के अलावा किसी अन्य को भर्ती रैली स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

जिलेवार की जा रही भर्ती

आपको बताते चलें कि, यहां पर रैली में जिलेवार भर्तिया की जा रही है। इसकी शुरुआत गोंदिया जिले के गोंदिया और गोरेगांव तालुका के 2000 उम्मीदवारों के परीक्षण के साथ हुई . इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे किसी झूठे वादे में ना फंसे।

Maharashtra News Nagpur news Army recruitment rally nagpur latest news नागपुर Agniveer Army Recruitment Rally Army Recruitment Rally in Nagpur Nagpur Today News News in Nagpur Where is Army Recruitment Rally happening in Nagpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें