/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/अग्नि-3.jpg)
Agniveer Recruitment 2023: इस वक्त की बड़ी खुशखबरी शिक्षित युवाओं को लेकर सामने आई है जहां पर हाल ही में वायुसेना ने एक और बड़ा ऐलान किया है जिसमें कहा कि,अगले साल से वायुसेना में महिला अग्निवीरों की भर्तियां शुरू कर दी जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, इस साल दिसंबर में 3,000 अग्निवीर वायु को भारतीय एयर फोर्स में शामिल किया जाएगा।
जानें वायुसेना प्रमुख ने कही बात
आपको बताते चलें कि, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत 'एयर वॉरियर' की भर्तियों को सुव्यवस्थित किया गया है। जहां पर LAC से लगे इलाकों में डिसइंगेजमेंट की गई है। चीनी वायु सेना की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं पर हम LCA Mk 1A, HTT-40 प्रशिक्षकों, स्वदेशी हथियारों और विभिन्न रडारों को शामिल करने की आशा कर रहे हैं। LCH को कल वायु सेना में शामिल किया गया है और मुझे विश्वास है कि हेलीकॉप्टर IAF की स्ट्राइक क्षमता में इजाफा करेगा।
जाने एयरफोर्स डे पर क्या होगा
आपको बताते चलें कि, दरअसल इस वर्ष एयरफोर्स डे कुछ खास होने वाला है। जिसे लेकर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बताया कि, 8 अक्टूबर को वायुसेना अपना 90वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इस साल वायुसेना की सालाना परेड और फ्लाई पास्ट चंडीगढ़ में होने जा रही है। ऐसा पहली बार होगा जब सबसे बड़ा फ्लाई पास्ट होगा। ये फ्लाइट पास्ट करीब 2 घंटे तक चंडीगढ़ के सुप्रसिद्ध सुकना लेक के आसमान में किया जाएगा। कुल 83 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे। पहली बार एलसीएच कॉम्बेट हेलीकॉप्टर भी हिस्सा लेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें