हरियाणा। Agniveer in Haryana इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है।
सीएम खट्टर ने की ये घोषणा
आपको बताते चलें कि, आज योग दिवस के मौके पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया- “मैं घोषणा करता हूँ कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी.”
चार साल के बाद जब जो 75% अग्निवीर वापस आएंगे उन्हें हरियाणा सरकार की नौकरियों में लेना बहुत कठिन नहीं है। मैं आज घोषणा करता हूं कि जो लोग(अग्निवीर) हरियाणा सरकार की नौकरियों में आना चाहेंगे उन्हें गारंटी के साथ नौकरी दी जाएगी: अग्निपथ योजना पर हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर pic.twitter.com/qq3SEnFkuJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2022
इन राज्यों ने किया नौकरी देने का वादा
आपको बताते चलें कि, इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तराखंड सरकार ने भी ‘अग्निवीरों’ को उनकी सेवा समाप्त होने के बाद नौकरी देने का ऐलान किया था। जहां पर योजना को लेकर सभी तरीके से मनाने का प्रयास युवाओं को किया जा रहा है। वही नई गाइडलाइन भी सरकार द्वारा जारी कर दी गई है।