Advertisment

Agniveer Big Breaking: अब अग्निवीर भर्ती परीक्षा में हो गया बदलाव ! पहले देनी होगी ऑनलाइन परीक्षा

सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) देनी होगी।

author-image
Bansal News
Agniveer Big Breaking: अब अग्निवीर भर्ती परीक्षा में हो गया बदलाव ! पहले देनी होगी ऑनलाइन परीक्षा

नई दिल्ली।  Agniveer Big Breaking सेना ने ‘अग्निवीर’ भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है, जिसके तहत सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) देनी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने (फिजिकल फिटनेस) संबंधी परीक्षण और मेडिकल जांच से गुजरना होगा।

Advertisment

फरवरी के मध्य तक बदलेगी प्रक्रिया

सेना द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रक्रिया में बदलाव के संबंध में विज्ञापन दिए गए हैं। हालांकि, सूत्रों ने शनिवार को बताया कि इस बाबत अधिसूचना फरवरी के मध्य तक जारी होने की उम्मीद है। सूत्र ने बताया कि भर्ती के लिए पहली ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल में देश भर के लगभग 200 स्थानों पर आयोजित की जा सकती है और इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

भारी भीड़ में आएगी कमी 

सूत्र ने कहा कि इस बदलाव से भर्ती रैलियों के दौरान देखी जाने वाली भारी भीड़ में कमी आएगी और भर्ती का प्रबंधन तथा संचालन आसान हो सकेगा। उन्होंने कहा, ‘‘अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त होने संबंधी परीक्षण से गुजरना पड़ता था, उसके बाद मेडिकल जांच और सीईई के लिए उपस्थित होना अंतिम चरण था। लेकिन, अब ऑनलाइन परीक्षा पहला चरण है।’’

agniveer agneepath recruitment scheme agniveer recruitment agniveer army recruitment 2022 Indian Army Agniveer Recruitment 2022 "Army Agniveer Recruitment agniveer army recruitment 2023 agniveer army recruitment rally 2023 agniveer new recruitment agniveer recruitment rally 2022 army agniveer recruitment 2023 exam syllabus agniveer army recruitment 2023 iaf agniveer recruitment 2022 indian army agniveer recruitment 2023 join indian army agniveer recruitment 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें