Advertisment

नई दिल्ली: पहली बार रेल लॉन्चर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण, 2000 KM की है रेंज

author-image
Bansal news

नई दिल्ली: पहली बार रेल लॉन्चर से अग्नि-प्राइम मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण, 2000 KM की है रेंज

Advertisment

भारत ने अग्नि प्राइम मिसाइल की ट्रेन से लॉन्चिंग का सफल परीक्षण कर लिया है... रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी जानकारी दी.... उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि मध्यम रेंज की अग्नि प्राइम मिसाइल को रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर सिस्टम से दागा जा सकेगा... यह अगली पीढ़ी की मिसाइल ट्रेन से ही लॉन्च होकर 2000 किलोमीटर तक की रेंज में किसी भी लक्ष्य को भेद सकती है.....विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए रेल-आधारित मोबाइल लॉन्चर से आज किए गए अपनी तरह के पहले प्रक्षेपण में बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क पर चलने की क्षमता है, जो उपयोगकर्ताओं को क्रॉस-कंट्री लॉन्च करने की अनुमति देता है...इस सफल उड़ान परीक्षण ने भारत को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है, जिनके पास मोबाइल रेल नेटवर्क से मिसाइल लॉन्च करने की क्षमता है...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें