Advertisment

Agni 3 Missile: ओडिशा तट से अग्नि -3 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण, कई किमी तक मार करने में सक्षम

author-image
Bansal News
Agni 3 Missile: ओडिशा तट से अग्नि -3 मिसाइल का सफल प्रक्षेपण, कई किमी तक मार करने में सक्षम

Agni 3 Missile: भारत ने बुधवार को ओडिशा तट के पास एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि -3 का सफलतापूर्वक प्रक्षेण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डी आर डी ओ) के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह परीक्षण ‘सामरिक बल कमान’ (एसएफसी) के तत्वावधान में किए गए नियमित प्रशिक्षण प्रक्षेपण का हिस्सा था। बयान के अनुसार प्रक्षेपण पूर्व निर्धारित सीमा के लिए किया गया था। मिसाइल का परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा और यह विभिन्न मानकों पर खरी उतरी।

बता दें कि अग्नि -3 इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है। जिसकी मारक क्षमता 3500 किमी तक है। यानी दुश्मन के 3500 किमी तक के टार्गेट को यह भेद सकता है। खास बात यह है कि ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है। बता दें कि अग्नि-3 मिसाइल पहले ही सेना में शामिल की जा चुकी है। इसकी लंबाई 17 मीटर, व्यास 2 मीटर और वजन करीब 50 टन है है।

बता दें कि भारत के अग्नि सीरीज में अब तक अग्रि-5 मिसाइल शामिल हो गई है। अग्नि-1 (700 किमी), अग्नि-2 (2,000 किमी), अग्नि-3 (3,000 किमी), अग्नि-4 (4,000 किमी और सबसे नवीनतम अग्नि-5 मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 5,000 किमी तक है। अग्नि और सामरिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के साथ भारत आसानी से 30 से 5,000 किलोमीटर के बीच टारगेट को निशाना बना सकता है

Advertisment
Agni-3 ballistic missile ballistic missile launch Intermediate Range
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें