Advertisment

WTC FINAL 2023: आक्रमक रवैये से मिलती है मदद, स्टीव स्मिथ की ओर गेंद फेंकने पर बोले सिराज

इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आमने-सामने है। दोनों टीमें अपना पहला टेस्ट खिताब जीतने के लिए कड़ी......

author-image
Bansal News
WTC FINAL 2023: आक्रमक रवैये से मिलती है मदद, स्टीव स्मिथ की ओर गेंद फेंकने पर बोले सिराज

WTC FINAL 2023: इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आमने-सामने है। दोनों टीमें अपना पहला टेस्ट खिताब जीतने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा हैं। वहीं, गुरूवार को जब पहली पारी में स्टीव स्मिथ बैटिंग कर रहे थे, उस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुस्से में स्मिथ की ओर एक गेंद फेंक दी थी। अब उस घटना को लेकर सिराज ने सफाई दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Dhamtari News: मंडी की 24 दुकानों के ताले टूटने के मामले में पुलिस को मिली सफलता

मोहम्मद सिराज ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दिन के पहले ओवर में अपना शतक पूरा किया था। जिस वजह से चेहरे पर मुस्कान के साथ मैने गेंद वापस स्टीव स्मिथ को फेंक दी। उन्होंने कहा, "मैं इस पल का आनंद ले रहा था। यह महत्वपूर्ण है इन पलों का लुत्फ उठाएं, खासतौर पर तब जब आगे काफी दिन होने वाले हैं।"

वहीं, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का मानना ​​है कि आक्रामक रवैये से उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि इस आक्रामक रवैया के कारण ही उन्हें इतनी सफलता मिली है।

Advertisment

भारत के टॉप गेंदबाज है सिराज

2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने के बाद सिराज खेल के लंबे प्रारूप में भारत के टॉप गेंदबाज रहे है। हैदराबाद का यह तेज गेंदबाज ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में टीम के सबसे बेहतर गेंदबाज रहे है। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में डेविड वार्नर को चलता किया।

यह भी पढ़ें...  Kajol Social Media: पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा था काजोल का सोशल मीडिया ब्रेक, जारी किया ये टीजर

टेस्ट क्रिकेट आक्रामकता पर आधारित

सिराज ने कहा, ‘‘ मेरी गेंदबाजी में आक्रामकता बहुत अहम है। टेस्ट क्रिकेट आक्रामकता पर आधारित है। यह केवल साधारण गेंद फेंकने और बिना प्रभाव छोड़े बिना जाने के बारे में नहीं है।’’

Advertisment

[caption id="attachment_224903" align="alignnone" width="1342"]Mohammed Siraj विकेट की अपील करते मोहम्मद सिराज[/caption]

इसके अलावा सिराज ने कहा, ‘‘ जब मैं आक्रामकता के साथ गेंदबाजी करता हूं तो मैं अपने शरीर को व्यस्त रखता हूं। कुछ गेंदबाज आक्रामक रवैया अपनाने के बाद सही गेंदबाजी नहीं कर पाते है लेकिन इसके विपरीत मेरी गेंदबाजी सटीक होती है।’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ जितनी अधिक आक्रामकता का इस्तेमाल मै अपने खेल में करता हूं, मुझे उतनी अधिक सफलता मिलती है। मुझे आक्रामकता के साथ खेलने में बहुत मजा आता है।’’

यह भी पढ़ें...  Aadhaar PAN Link: इस दिन से पहले PAN और Aadhaar को करा ले लिंक; हो सकते है ये नुकसान

Advertisment

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अपने चौथे दिन तक पहुंच चुका है। कंगारू टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही और उसके पास 365 रन से ज्यादा का लीड है और भी उसके 4 विकेट बचे हुए है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी कि इस लीड को 450 रन के करीब लाया जाए वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम जल्दी से 4 विकेट उखाड़ रन चेज की तरफ देखेगी।

siraj mohammad siraj मोहम्मद सिराज WTC Final 2023 स्टीव स्मिथ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें