/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/9bRTqLKa-sddefault-2.webp)
तय हुआ कार्यसमिति की बैठक का एजेंडा, Jitu Patwari के नेतृत्व में 2028 की तैयारी में जुटेगी Congress
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 21 और 22 नवंबर को अपनी नई टीम के साथ पहली बैठक करने वाले हैं... इन दो दिनों में एमपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की बैठक होगी.. कार्यसमिति की इस बैठक का एजेंडा भी तय हो गया है.. खबर के मुताबिक कार्यसमिति में नए लोगों को जोड़ने के लिए नेटवर्क मजबूत करने पर बात होगी.. इसके अलावा वार्ड, पंचायत, बूथ कमेटियां, मोहल्ला कमेटियों का गठन और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के सिलेक्शन को लेकर भी चर्चा की जाएगी.. मंगलवार को हुई बैठक में ये भी तय किया गया कि कांग्रेस अब एमपी सरकार के खिलाफ मुखर होकर आंदोलनों करेगी.. एजेंडे में संगठन को मैदानी स्तर पर मजबूती करने पर भी फोकस रहेगा.. कांग्रेस के अंदरखानों की मानें तो प्रदेश में जितने पदाधिकारी बनाए गए हैं.... उन सबको मैदानी गतिविधियों से जोड़कर जिला, ब्लाक और विधानसभा का प्रभार दिया जाएगा... साथ ही नए लोगों को जोड़ने का प्लान भी बनाया जाएगा.. एजेंडा बैठक में यह भी तय किया है कि जिला-ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों का कार्यकाल तीन साल का होगा...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें