Agarmalwa SI Bribe Case: पुलिस का काम कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सुरक्षा करना होता है, लेकिन एमपी में यही काम करने के लिए पुलिस को हिम्मत तब आती है जब जेब रिश्वत के नोटों से भरी हो। ऐसा ही मामला आगर मालवा जिले के नलखेड़ा थाने से सामने आया है। जहां पदस्थ SI नानूराम बघेल को उज्जैन लोकायुक्त टीम ने 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। एसआई बघेल ने यह रिश्वत गुमशुदा नाबालिक बच्ची को मुम्बई से वापस लाने और आरोपी को पकड़ने के लिए मांगी थी।
10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था एसआई
एसआई नानूराम बघेल ने आवेदक से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। आवेदक के अनुसार, उसने अब तक मुम्बई से बालिका को लाने के लिए 19 हजार रुपए खर्च किए थे। आवेदक ने उज्जैन लोकायुक्त टीम से इसकी शिकायत की। जिसके बाद कार्रवाई की गई और एसआई को 5000 रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : Indore में MPPSC न्याय यात्रा: सड़क पर उतरे हजारों युवा, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
नलखेड़ा थाने में पदस्थ था आरोपी एसआई
आरोपी एसआई नानूराम बघेल नलखेड़ा थाने में कार्यरत था और उसने अपनी पद का गलत फायदा उठाकर रिश्वत लेने की कोशिश की थी। लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद अब उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। विवेचना में सारे तथ्यों की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : बुरा चरित्र बताकर छीनी महिला अतिथि की नौकरी, पति के साथ DPI के सामने कराएगी मुंडन