आगर मालवा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी माता का मन्दिर भी तिरंगे रंग में रंगा नजर आया। मां बगलामुखी माता को तीन रंगों की चुनर उड़ाकर तिरंगा श्रंगार किया गया। गर्भगृह सहित मंदिर को भी आकर्षक तिरंगे के रंगों से श्रंगारित किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने दर्शन कर माँ से सुख शांति की कामना की।
बगुला मुखी का भारत माता स्वरूप में श्रृंगार
माता मंदिर के पुजारी दिनेश ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस पर मां बगुला मुखी का भारत माता स्वरूप में श्रृंगार किया गया है। मां बगुलामुखी माता मंदिर क्षेत्र की प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मानी जाती है। यहां वर्षभर देशभर से कई बड़ी हस्तियां और राजनेता दर्शन और हवन के लिए आते हैं। खासकर नवरात्रि में यहां श्रद्धालुओं की खासी भीड़ लगी रहती है।
देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम
देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम है। जगह-जगह झंडावंदन किया गया। इसी कड़ी में रेहटी नगर परिषद द्वारा भी झंडावंदन कर तिरंगे को सलामी दी गई। इससे पहले नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षद गणों की उपस्थिति में भारत माता, महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
झंडा वंदन के बाद राष्ट्रगान का आयोजन
झंडा वंदन के बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ। इस दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण का वाचन भी किया गया। अंत में प्रसादी वितरण हुआ। इस दौरान नगर के प्रबुद्धजन, वरिष्ठजन, नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ दिलीप गुप्ता, जगदीश चौहान इंजीनियर बलराम कुशवाहा, जीवन चौहान सहित नगर परिषद के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
सप्तऋषियों की 7 मूर्तियां पहुँची उज्जैन
श्री महाकाल लोक में अब जल्द ही मूर्तियों का आवरण प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों से होगा। बता दें कि देर रात मूर्तियां उज्जैन पहुँची है। रात में ही श्री महाकाल लोक पर रख कर कपड़े से मूर्तियां ढककर रख दिया गया है। दरअसल, 28 मई को तेज आंधी तूफान के चलते सप्तऋषियों की 6 मूर्तिया खण्डित हो गई थी।
ये भी पढ़ें:
MP Assembly Election 2023: श्योपुर विधानसभा और चुनाव परिणाम 2018 के बारे में
Wanindu Hasaranga: 26 वर्षीय ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने संन्यास की घोषणा की, जाने क्या हुई बात
Fighter Motion Poster Out: स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुआ फाइटर का वीडियो, इन सितारों का लुक वायरल