आगर-मालवा। जिले के प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए तीर्थ यात्री सेवा सदन के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि तीर्थ यात्री सदन के उपयोग शुरू होने के पहले ही दीवारों पर लगे लाल पत्थर उखड़ कर निकल गए।
1 साल पहले हुआ था लोकार्पण
लाखों की लागत से बने इस यात्री सदन का करीब 1 साल पहले 14 दिसम्बर 2022 को लोकार्पण किया गया था। मध्यप्रदेश धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से इसका निर्माण कराया गया था। लेकिन लोकार्पण के बाद उपयोग किये बिना ही दीवार पर लगाए गए पत्थर गिर रहे है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे में कांग्रेस इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रही है।
बाबा बैजनाथ की निकाली शाही सवारी
आगर-मालवा। में सावन माह के अंतिम सोमवार पर बाबा बैजनाथ की शाही सवारी धूमधाम से निकाली जाएगी सवारी में एक लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सवारी में शामिल होने वाले सभी भक्तों के भोजन की व्यवस्था और अन्य तैयारियां मंडल ने की हुई है वहीं भक्तों की भोजन प्रसादी का काम शुरू कर दिया गया है।
महाकाल के भक्तों को सौगात
रविवार को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई महाकाल लोक में मौजूद कंट्रोल रूम में हुई इस बैठक में कलेक्टर और मंदिर समिति अध्यक्ष कुमार पुरुषोत्तम शामिल थे इस बैठक में ये तय हुआ है कि महाकाल मंदिर परिक्षेत्र में 24 सौ कमरे का भक्त निवास फैसिलिटी सेंटर समेत कई जरूरी निर्माण कार्य कराया जाएगा।
सस्ती दरों में मिलेंगे कमरे
बैठक में भक्त निवास बनाने के लिए टेंडर को मंजूरी दी गई इसके अलावा महाकाल मंदिर इलाके में नो व्हीकल ज़ोन भी बनाने की मंजूरी दी गई भक्त निवास के लिए समिति को भूमि का आवंटन कर दिया गया है आने वाले दिनों में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य का भूमि पूजन और लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: अकलतरा में SC समुदाय किंगमेकर, जानिए क्या हैं चुनावी समीक