जगदलपुर। नाम वापसी का समय पूरा होने के बाद अब बस्तर जिले के अंतर्गत आने वाली तीनों विधानसभा की तस्वीर साफ हो चुकी है।
एक तरह से कहा जा सकता है कि तीनों विधानसभा में सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच ही होगा।
टीवी रवि ने लिया नाम वापस
कांग्रेस के बागी प्रत्याशी टीवी रवि के नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस की राह और आसान हो गई है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जो घोषणाएं की हैं, उसका फायदा भी कांग्रेस को मिल सकता है।
कांग्रेस की घोषणाओं की काट खोज रही भाजपा
हालांकि भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस की घोषणाओं की काट तलाशने में जुट गई है।
किसानों के लिए बीजेपी भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती है। इन सब के बीच कांग्रेसी काफी आशान्वित नजर आ रहे हैं।
उम्मीदवारों की संख्या रह गई 26
बता दें कि बस्तर जिले की तीनों विधानसभाओं से उम्मीदवारों की नाम वापसी से अब क्षेत्र से उम्मीदवारों की संख्या 26 रह गई है।
मतदान अगले महीने 7 नवम्बर 2023 को होगा।
इसमें विधानसभा क्षेत्र बस्तर से 8 प्रत्याशी, विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर में 11 एवं विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट में 7 उम्मीदवार शामिल होंगे।
निर्वाचन प्रतीक चिन्ह किए गए वितरित
नाम वापसी के बचे हुए प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रतीक चिन्ह बांटे गए।
बस्तर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 31 प्रत्याशियों नामांकन पत्र जमा किए गए हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 85 बस्तर
1-जगमोहन बघेल(आम आदमी पार्टी)
2- बघेल लखेश्वर(इंडियन नेशनल कांग्रेस)
3-मनीराम कश्यप (भारतीय जनता पार्टी)
4-रामधर बघेल (बहुजन समाज पार्टी)
5-सोनसाय कश्यप (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे))
6- फूलकुंवर बघेल (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी)
7- लखेश्वर कश्यप (हमर राज पार्टी)
8- शिव राम नाग (सर्व आदि दल)
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86 जगदलपुर
1-किरण सिंह देव (भारतीय जनता पार्टी)
2-जतीन किशोर जायसवाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
3- नरेन्द्र भवानी (आम आदमी पार्टी)
4-नवनीत चांद (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे))
5-संपत कश्यप (बहुजन समाज पार्टी)
6-विरेन्द्र बैध (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी)
7-सरिता सिंह( आजाद जनता पार्टी)
8- डॉ सुरेन्द्र चालकी (सर्व आदि दल)
9-अब्दुल कय्यूम (निर्दलीय)
10-विपिन कुमार तिवारी(निर्दलीय)
11-सुभाष कुमार बघेल (निर्दलीय)
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 87 चित्रकोट
1- दीपक कुमार बैज (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
2- बोमडा मंडावी (आम आदमी पार्टी)
3- भरत कश्यप (जनता कांग्रेस जे)
4- विनायक गोयल (भारतीय जनता पार्टी)
5- सन्नू पोयाम (बहुजन समाज पार्टी)
6-राम लाल पोडियामी (सर्व आदि दल)
7- रामू राम मौर्य (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी)
ये भी पढ़ें:
Sabudana Dosa Recipe: ब्रेकफास्ट या लंच में खाएं हेल्दी साबूदाना डोसा, ये रही बनाने की रेसिपी
Dussehra 2023: रायपुर पुलिस ने बनवाया रावण का अनोखा पुतला, ‘साइबर रावण’ दिया नाम
World Cup 2023: IND vs NZ मैच में टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड, 4.3 करोड़ लोगों ने OTT पर देखा मैच
Inspirational Hindi Story: मानव और प्राणी मात्र की सेवा धर्म ही असली भक्ति है, पढ़िए एक प्रेरक कहानी
जगदलपुर न्यूज, बस्तर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, टीवी रवि, नामांकन वापस बस्तर, Jagdalpur News, Bastar News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, TV Ravi, Nomination Back Bastar