Advertisment

T20 World Cup: टीम इंडिया ने पीएम मोदी के साथ किया ब्रेकफास्ट, शाम को मुंबई में निकाली जाएगी विक्ट्री परेड

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज दिल्ली पहुंच गई है। सुबह 11 बजे पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी।

author-image
Ujjwal Rai
T20 World Cup: टीम इंडिया ने पीएम मोदी के साथ किया ब्रेकफास्ट, शाम को मुंबई में निकाली जाएगी विक्ट्री परेड

हाइलाइट्स

  • टीम इंडिया ने पीएम मोदी के साथ किया ब्रेकफास्ट
  • शाम को मुंबई में निकाली जाएगी विक्ट्री परेड
  • इंडियन टीम टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ निकालेगी भव्य जुलूस
Advertisment

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के 3 दिन बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज दिल्ली पहुंची। इसके बाद भारतीय टीम पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंची थी।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो गई है। मुंबई में इंडियन टीम टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भव्य जुलूस निकालेगी।

बता दें कि इंडिया टीम बारबाडोस में तूफान की वजह से फंसी हुई थी।

04:06 PM

पीएम मोदी को भेंट में मिली जर्सी

PM MODI

बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नमो 1' जर्सी भेंट की।

Advertisment

03:00 PM

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने भारतीय टीम के साथ मुलाकात की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने एक्स अकाउंट पर ये फोटोज शेयर किए हैं। पीएम मोदी ने लिखा- 'हमारे चैंपियंस के साथ एक उत्कृष्ट बैठक! एलकेएम में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की।

— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024

02:05 PM
वानखेड़े स्टेडियम में फ्री एंट्री

https://twitter.com/MumbaiCricAssoc/status/1808757419935166536

आज वानखेड़े स्टेडियम में फैंस को फ्री एंट्री दी गई है।

पीएम के साथ टीम इंडिया की मुलाकात

12:58 PM

भारतीय टीम ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और वहां से अब टीम इंडिया रवाना हो गई है।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1808760739345354902

10:55 AM

पीएम आवास पहुंची टीम इंडिया

https://twitter.com/ANI/status/1808731338742378621

भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पीएम आवास पहुंच गई है। यहां पर थोड़ी ही देर में पीएम सभी के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे

10:30 AM

पीएम आवास के लिए रवाना टीम

https://twitter.com/ANI/status/1808728217240678878

भारतीय टीम पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए होटस से रवाना हो गई है।

टीम इंडिया का हुआ स्वागत

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1808709305400488342

इंडियन टीम के देश वापसी करने से पहले ही फैंस सुबह 5 बजे से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टीम के स्वागत के लिए जमा हो गए थे। उसके बाद टीम का काफिला होटल ITC पहुंचा।

10:00 AM

रोहित शर्मा ने काटा केक

होटल पहुंचने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने केक काटा। इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।

Advertisment

https://twitter.com/ANI/status/1808723989239640496

09:00 AM

टीम इंडिया के स्वागत में खास केक

ITC मौर्या के एग्जीक्यूटिव शेफ शिवनीत पहोजा ने बताया कि उनकी टीम ने एक केक तैयार किया है। उन्होंने कहा कि- 'केक टीम की जर्सी के रंग में है। इसका मुख्य आकर्षण यह ट्रॉफी है, यह एक वास्तविक ट्रॉफी की तरह लग सकती है लेकिन यह चॉकलेट से बना है...यह विजेता टीम के स्वागत के लिए है, हमने उनके ब्रेकफास्ट के लिए स्पेशल वेन्यू रखा है,  और हम उन्हें एक विशेष नाश्ता देंगे..."

— ANI (@ANI) July 4, 2024


फ्लाइट में इंडिया टीम की मस्ती

https://twitter.com/BCCI/status/1808693845208498491

खबर अपडेट हो रही है...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें