/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/cricket-indian-team.webp)
हाइलाइट्स
टीम इंडिया ने पीएम मोदी के साथ किया ब्रेकफास्ट
शाम को मुंबई में निकाली जाएगी विक्ट्री परेड
इंडियन टीम टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ निकालेगी भव्य जुलूस
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के 3 दिन बाद भारतीय क्रिकेट टीम आज दिल्ली पहुंची। इसके बाद भारतीय टीम पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंची थी।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो गई है। मुंबई में इंडियन टीम टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भव्य जुलूस निकालेगी।
बता दें कि इंडिया टीम बारबाडोस में तूफान की वजह से फंसी हुई थी।
04:06 PM
पीएम मोदी को भेंट में मिली जर्सी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-07-04-at-4.02.06-PM.jpeg)
बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नमो 1' जर्सी भेंट की।
03:00 PM
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने भारतीय टीम के साथ मुलाकात की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने एक्स अकाउंट पर ये फोटोज शेयर किए हैं। पीएम मोदी ने लिखा- 'हमारे चैंपियंस के साथ एक उत्कृष्ट बैठक! एलकेएम में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की।
An excellent meeting with our Champions!
Hosted the World Cup winning team at 7, LKM and had a memorable conversation on their experiences through the tournament. pic.twitter.com/roqhyQRTnn
— Narendra Modi (@narendramodi) July 4, 2024
02:05 PM
वानखेड़े स्टेडियम में फ्री एंट्री
https://twitter.com/MumbaiCricAssoc/status/1808757419935166536
आज वानखेड़े स्टेडियम में फैंस को फ्री एंट्री दी गई है।
पीएम के साथ टीम इंडिया की मुलाकात
#WATCH | Indian Cricket team meets Prime Minister Narendra Modi at 7, Lok Kalyan Marg.
Team India arrived at Delhi airport today morning after winning the T20 World Cup in Barbados on 29th June. pic.twitter.com/840otjWkic— ANI (@ANI) July 4, 2024
12:58 PM
भारतीय टीम ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और वहां से अब टीम इंडिया रवाना हो गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1808760739345354902
10:55 AM
पीएम आवास पहुंची टीम इंडिया
https://twitter.com/ANI/status/1808731338742378621
भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए पीएम आवास पहुंच गई है। यहां पर थोड़ी ही देर में पीएम सभी के साथ ब्रेकफास्ट करेंगे
10:30 AM
पीएम आवास के लिए रवाना टीम
https://twitter.com/ANI/status/1808728217240678878
भारतीय टीम पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए होटस से रवाना हो गई है।
टीम इंडिया का हुआ स्वागत
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1808709305400488342
इंडियन टीम के देश वापसी करने से पहले ही फैंस सुबह 5 बजे से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टीम के स्वागत के लिए जमा हो गए थे। उसके बाद टीम का काफिला होटल ITC पहुंचा।
10:00 AM
रोहित शर्मा ने काटा केक
होटल पहुंचने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने केक काटा। इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।
https://twitter.com/ANI/status/1808723989239640496
09:00 AM
टीम इंडिया के स्वागत में खास केक
ITC मौर्या के एग्जीक्यूटिव शेफ शिवनीत पहोजा ने बताया कि उनकी टीम ने एक केक तैयार किया है। उन्होंने कहा कि- 'केक टीम की जर्सी के रंग में है। इसका मुख्य आकर्षण यह ट्रॉफी है, यह एक वास्तविक ट्रॉफी की तरह लग सकती है लेकिन यह चॉकलेट से बना है...यह विजेता टीम के स्वागत के लिए है, हमने उनके ब्रेकफास्ट के लिए स्पेशल वेन्यू रखा है, और हम उन्हें एक विशेष नाश्ता देंगे..."
#WATCH | Delhi: Executive chef at ITC Maurya, Chef Shivneet Pahoja says, "The cake is in the colour of the Team's jersey. Its highlight is this trophy, it may look like an actual trophy but this is made out of chocolate...This is our welcome to the winning team...We have arranged… https://t.co/W0vwpDrCTZpic.twitter.com/Hz5C7NPF1T
— ANI (@ANI) July 4, 2024
फ्लाइट में इंडिया टीम की मस्ती
https://twitter.com/BCCI/status/1808693845208498491
खबर अपडेट हो रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें