भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां कांग्रेस ने अपने मिशन 2023 की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं भाजपा भी लगातार बैठकें कर रही है। भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की भी 3 साल बाद बैठक की जा रही है। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से 23 जून को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जुड़ेंगे। इस बैठक में पार्टी पदाधिकारी सीमित संख्या में कोरोना गाइड लाइन के तहत भाग लेंगे। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से की जाएगी। इस बैठक में कई तरह के राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बैठक को ऑनलाइन माध्यम से करने का फैसला लिया गया है।
जेपी नड्डा भी होंगे बैठक में शामिल
इस बैठक में राष्ट्रीय अधिकारियों समेत प्रदेश के पदाधिकारी शामिल होंगे। कार्यसमिति के बाद 1 जुलाई से 15 जुलाई तक जिला कार्यसमिति और 16 जुलाई से 31 जुलाई तक मंडल कार्यसमितियों के आयोजन होंगे। इन आयोजनों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से 6 जुलाई तक कई कार्यक्रम होंगे। बता दें कि कोरोना के कम होने के बाद भाजपा की बैठकें शुरू हो गई हैं। हाल ही में भाजपा कार्यालय में कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम और अन्य कामों को लेकर एक वीडियो फिल्म के माध्यम से जेपी नड्डा ने प्रदेश भाजपा के अधिकारियों से संवाद किया था।
वहीं कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। कांग्रेस ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों का लक्ष्य तय किया है। इन चुनावों के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस के नेता भी इसको लेकर जानकारी दे चुके हैं। साथ ही कांग्रेस अपनी प्रदेश कार्यकारिणी में भी बदलाव करने जा रही है। हाल ही में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इस बात के संकेत दे चुके हैं कि पार्टी में युवा नेताओं को आगे बढ़ाने का विचार किया जा रहा है। हालांकि कार्यकारिणी को लेकर अभी तक कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है।