Advertisment

UP News: निकाय चुनाव में जीत के बाद जुलूस निकालना पड़ा भारी, 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में नगर निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत के बाद जुलूस निकालना भारी पड़ गया है। बता दें कि शाहगंज...

author-image
Bansal News
UP News: निकाय चुनाव में जीत के बाद जुलूस निकालना पड़ा भारी, 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में नगर निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत के बाद जुलूस निकालना भारी पड़ गया है। बता दें कि शाहगंज नगर पालिका के नव निर्वाचित चेयरमैन रचना सिंह के पति और उनके समर्थकों ने जीत के बाद विजय जुलूस निकाला था। धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में चेयरमैन के पति सहित कुल 25 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है, जिनमें से 11 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Flight Case: फ्लाइट में एयरहोस्टेस से छेड़छाड़ करना शख्स को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) चोब सिंह ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद सपा के टिकट पर निर्वाचित नगर पालिका परिषद अध्‍यक्ष रचना सिंह के विजय जुलूस निकाला गया था। मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने अध्‍यक्ष के पति वीरेंद्र सिंह समेत 20 ज्ञात एवं 5 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्‍होंने बताया कि मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, नगर निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद पुलिस द्वारा प्रत्याशी रचना सिंह को स्कोर्ट करते हुए पुराना चौक मोहल्ला स्थित उनके आवास पहुंचाया गया। लौटने के बाद देखा गया कि प्रत्याशी पति वीरेन्द्र सिंह बंटी के नेतृत्व में भारी भरकम विजय जुलूस घास मंडी चौक पर आ रहा है।

Advertisment

पुलिस के अनुसार, इस दौरान दहशत एवं अफरा-तफरी का माहौल रहा, लिहाजा सभी पर भारतीय दंड संहिता की उपद्रव, विधि खिलाफ जुलूस, सार्वजनिक कार्यों में बाधा और सरकार के आदेशों के उल्लंघन समेत अन्‍य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें...  Karnataka New CM: जल्द मिलेगा कर्नाटक को नया सीएम, कांग्रेस आलाकमान के फैसले पर टिकी निगाहें

बता दें कि बीजेपी ने पहली बार यूपी की सभी नगर निगम की सीटों पर जीत हासिल की है। इससे पहले साल 2017 में 16 सीटों के लिए हुए नगर निगमों के चुनाव में 14 में बीजेपी ने बाजी मारी थी।

Advertisment
UP News UP Municipal Elections Jaunpur News SP candidate जुलूस निकालना पड़ महंगा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें