रायपुर। क्रिकेट वर्ल्ड कप के रोमांच के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 क्रिकेट मैच का रोमांच रायपुर में देखने को मिलेगा। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी-20 मैच की सीरीज 23 नवंबर से शुरुवात होने वाली है। 5 मैचों की टी-20 सीरीज में चौथा मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने तैयारी शुरू की
इसके लिए बीसीसीआई ने तैयारी शुरू कर दी है। मैच को लेकर स्टेडियम की लाइटस, कुर्सियों और पिच को चमकाने की कार्य प्रारंभ हो गया है। 28 नवंबर को बीसीसीआई की टीम तो वहीं 29 नवंबर को दोनों क्रिकेट टीम रायपुर पहुंच जाएगी। दोनों टीम के बीच 1 दिसंबर को रायपुर मैच खेला जाएगा।
राजधानी के मैदान पर होगा मैच
बता दें कि रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम परसदा में 65 हजार दर्शकों की क्षमता है। यह स्टेडियम देश के बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक माना जाता है। वहीं मैच देखने के लिए रायपुर समेत दूसरे प्रदेश के दर्शक भी पहुचेंगे।
ये रहेगा सीरीज का शेड्यूल
दरअसल, बीसीसीआई ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी 20 मैच का शेड्यूल जारी किया है। इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। वहीं सीरीज की बात करें तो पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
चौथा मैंच होगा रायपुर में
26 नवंबर को दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम, तीसरा मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में होगा। इसके बाद 1 दिसंबर को रायपुर और पांचवा मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। यानी 5 मैचों के टी 20 सीरीज में चौथा मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई की तैयारी शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें:
गौतम गम्भीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर पद छोड़ा, इस टीम से मिलाया हाथ
Tulsi Vivah 2023: देव उठनी एकादशी कल, करना न भूलें तुलसी से जुड़े ये उपाय, चमक उठेगा भाग्य
IND vs AFG T20 Series: इंदौर में क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, होल्कर में खेला जायेगा एक T20 मैच
Winter Leg Sprain Problem: सर्दियों में बार-बार चढ़ती है पैर की नस, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, भारत और ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज, रायपुर क्रिक्रेट मैदान, Raipur News, Chhattisgarh News, India and Australia T-20 Series, Raipur Cricket Ground