/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/shivrtaj-scaled-1.jpg)
मध्यप्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक के बाद अब प्रदेश के मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक 18 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास पर अयोजित होगी। बीजेपी सूत्रों की माने तो बैठक में विकास यात्रा और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगाी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 जनवरी को बैठक खत्म होने के अगले दिन सीएम ने मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इसमें सभी मंत्रियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। इस साल मध्य प्रदेश में चुनाव है। मुख्यमंत्री लगातार मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे है। इससे पहले सीएम ने 2 जनवरी को मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें सीएम ने जनता की जिंदगी बदल देने का मंत्र दिया था।
आपको बता दें कि सरकार 1 फरवरी से प्रदेश में विकास यात्राएं आयोजित कर रही है। जिसके तहत प्रदेश भर में लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को यात्रा से जोड़ा जाएगा। साथ ही योजनाओं और कामों को जनता को बताया जाएगा। इसको लेकर सभी जिला कलेक्टर को आदेश जारी किए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें