रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून अब विदा ले चुका है। साथ ही अब प्रदेश का मौसम आए दिन बदल रहा है।
प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड की शुरूआत भी हो चुकी है सुबह-शाम ठंड का असर देखा जा सकता है।
वहीं मौसम के बदलवा पर मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से तापमान में गिरावट आएगी। तापमान गिरने से प्रदेस में सुबह-शाम ठंड बढ़ेगी।
वहीं आज कोई मौसम में विशेष बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। साथ ही मौसम विभाग ने आंशका जताई है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल ज्यादा पड़ेगी।
18 अक्टूबर को इस तरह मौसम का हाल
बात करें बीते 18 अक्टूबर की तो राजधानी रायपुर में बुधवार को दिन का तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था।
वहीं रात के समय राजधानी का तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस था। सुबह और शाम के तापमान मे एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है।
अगले हफ्ते से बढ़ जाएगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी अगले हफ्ते से प्रदेश में ठंड बढ़ जाएगी। फिलहाल तो दोपहर के समय तेज पड़ रही है।
साथ ही ग्रामीण इलाकों में अभी से ठंड का असर दिखने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब मौसम इसी तरह से बदलेगा।
होने लगी ठंड की तैयारियां
बाजारों में भी ठंड की तैयारियां तेज हो गई हैं, स्थानीय बाजारों में लगने वाली कपड़ो की दुकानों में भी गर्म कपड़ो का स्टॉक जमा हो गया है।
साथ ही त्योहारी सीजन और शादियों के चलते लोग भी अब ठंड के अनुकूल ही कपड़ों को खरीद रहें हैं।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि आने वाले एक माह भीतर ही गर्म कपड़ों की खरीददारी भी होने लगेगी।
ये भी पढ़ें:
Navratri 2023: नवरात्रि का पांचवा दिन आज, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, ये रही विधि, मंत्र और उपाय
Weather Update Today: उत्तराखंड में बदल रहा मौसम का मिजाज, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Plastic Se Khatra: प्लास्टिक की बोतल से पानी क्यों नहीं पीना चाहिये? जानें यहां
Places to Visit in Jodhpur: अगर जोधपुर में हैं तो जरूर घूमें ये 4 जगह, सुंदरता देख कर उड़ जाएंगे होश
छत्तीसगढ़ मौसम समाचार, छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट, छत्तीसगढ़ मौसम का हाल, छत्तीसगढ़ मौसम विभाग, Chhattisgarh weather news, Chhattisgarh weather update, Chhattisgarh weather condition, Chhattisgarh meteorological department