Advertisment

Ramniwas Rawat: की हार के बाद दो पूर्व वन मंत्रियों ने की बड़े नेताओं से मुलाकात, जग गई खोई उम्मीद!

author-image
Bansal news
Ramniwas Rawat:  की हार के बाद दो पूर्व वन मंत्रियों ने की बड़े नेताओं से मुलाकात, जग गई खोई उम्मीद!

Ramniwas Rawat की हार के बाद दो पूर्व वन मंत्रियों ने की बड़े नेताओं से मुलाकात, जग गई खोई उम्मीद!

Advertisment

विजयपुर उपचुनाव में रामनिवास रावत की हार के बाद नए वन मंत्री बनने के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है... दो पूर्व वन मंत्रियों ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की है.... दरअसल चुनावी हार के बाद ही रामनिवास रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था... इस बीच सियासी मेल-मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है... एमपी के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने दिल्ली में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है... इस दौरान नागर सिंह की पत्नी और रतलाम सांसद अनीता चौहान भी मौजूद थीं... आपको बता दें कि, रामनिवास रावत के बीजेपी में आने से पहले नागर सिंह चौहान के पास अनुसूचित जाति और वन एवं पर्यावरण विभाग थे... रावत के पार्टी जॉइन करने के बाद नागर सिंह से वन एवं पर्यावरण विभाग छीनकर रामनिवास रावत को दे दिया गया था... अब नागर सिंह चौहान एक बार फिर से पुराना विभाग हासिल करने की कोशिशों में जुटे हैं.. हाल ही में नागर सिंह चौहान ने इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में ये कहा था कि, यह मुख्यमंत्री जी का विशेष अधिकार है, अगर वह देंगे तो संभालने के लिए मैं तैयार हूं... उधर पिछली शिवराज सरकार में वन मंत्री रह चुके विजय शाह भी वन मंत्रालय पाने की जुगत में हैं... फिलहाल प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान और राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.. इस सियासी मुलाकात के मायने इसलिए भी अहम है क्योंकि भूपेंद्र यादव एमपी में विधानसभा चुनाव में प्रदेश प्रभारी थे... ऐसे में दोनों के बीच हुई मुलाकात को सियासी पंडित वन मंत्रालय की रस्साकशी से जोड़कर देख रहे हैं...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें