/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/fdgbnh.jpg)
MP NEWS: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक महिला मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शांत हुआ।
यह भी पढ़ें... Admission Fair 2023: बंसल न्यूज का ‘एडमिशन फेयर’ भोपाल में 23 मई से शुरू, एक्सपर्ट्स से डायरेक्ट बात करेंगे स्टूडेंट्स
जानकारी के अनुसार, देहात थाना इलाके के कनापुर गांव निवासी महिला लक्ष्मी बेरवा को उसके परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए थे। जहां उसे ब्लड चढ़ाया जा रहा था, तभी उसे दिक्कत होने लगी। वह अचानक से झटपटाने लगी। जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टर को बुलाने की कोशिश की, लेकिन उसे देखने कोई भी नहीं आया।
[caption id="attachment_219285" align="alignnone" width="1177"]
महिला की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा[/caption]
परिजनों ने कहा कि आधे घंटे तक वह तड़पती रही, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई भी डॉक्टर और स्टाफ नर्स नहीं पहुंचा। इसके साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर्स ने जानबूझकर महिला की जान ले ली। उधर हंगामा होते देख डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ भी इकट्ठा हो गया, जिन्होंने मृतिका के परिजनों पर मारने पीटने के प्रयास करने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें... Flight: क्या होता है एयर टर्बुलेंस, जिसकी वजह से एयर इंडिया के कई यात्री हुए घायल? जानिए
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें