Advertisment

Plane Bomb Call: IGI एयरपोर्ट पर विमान में बम की कॉल के बाद हड़कंप, पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में

Plane Bomb Call: IGI एयरपोर्ट पर विमान में बम की कॉल के बाद हड़कंप, पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में , After the call of the Plane Bomb Call at IGI Airport the police arrested the young man

author-image
Shreya Bhatia
Afghanistan: काबुल से अपने अधिकारियों को वापस ला रहा है भारत, विमान हुआ रवाना

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली पुलिस के नियंत्रण कक्ष में कथित तौर पर फोन कर विमान में बम होने की फर्जी सूचना देने के आरोप में, दिल्ली से पटना जा रहे विमान में सवार 22 वर्षीय युवक को सोमवार को पकड़ा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने युवक की पहचान आकाश दीप के तौर पर की और बताया है कि वह ‘‘मानसिक रूप से अस्वस्थ’’ है।

Advertisment

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दीप अपने पिता के साथ विमान में सवार हुआ था जिसके बाद उसने पीसीआर को फोन कर कहा कि विमान में बम है। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ‘‘मानसिक रूप से अस्वस्थ’’ युवक को उसके पिता उपचार के लिए पटना ले जा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें युवक के उपचार से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। चिकित्सीय जांच की जाएगी और उससे पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लिया जाएगा।’’ अधिकारी ने बताया कि विमान में 48 यात्री सवार थे। अब उन्हें दूसरे विमान में भेजा जा रहा है। इस विमान की गहन जांच की जा रही है।

News state Delhi News delhi police new-delhi-city-crime Bomb in Plane at Delhi Airport Delhi airport Delhi Bomb Call Delhi IGI Airport Bomb Delhi IGI Airport Latest News Delhi Patna Flight Delhi Plane Bomb Call delhi to patna flight hoax bomb call igi airport IGI Airport Bomb News दिल्ली एयरपोर्ट दिल्ली पटना फ्लाइट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें