Advertisment

Pakistan: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों का भारी विरोध प्रदर्शन, सेना मुख्यालय में की तोड़फोड़

मंगलवार शाम, 9 मई, 2023 को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार कर लिया था। पाकिस्तानी...

author-image
Bansal News
Pakistan: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों का भारी विरोध प्रदर्शन, सेना मुख्यालय में की तोड़फोड़

Pakistan: मंगलवार शाम, 9 मई, 2023 को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया। पाकिस्तानी रेंजर्स के जवान धक्का देते हुए खान को गिरफ्तार कर ले जाते नजर आए थे। वहीं, खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने बड़े पैमाने पर देश में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें...  Asia Cup 2023: पाकिस्तान से छिनी एशिया कप की मेजबानी! अब इस देश में होगा टूर्नामेंट

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, कराची, लाहौर, गुजरांवाला, फैसलाबाद,पेशावर, मुल्तान और मर्दन सहित देश भर के कई शहरों में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां तक कि लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में तोड़फोड़ की घटना देखने को मिली।

Advertisment

कराची शहर में नर्सरी के पास पास प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए। उन्होंने पुलिस वाहनों पर पथराव किया और स्ट्रीट लाइटें फाड़ दीं। स्थिति को कंट्रोल करने के लि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसूगैस के गोले दागे।

Advertisment

पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह

इमरान खान की पार्टी के ट्विटर हैंडल ने पाकिस्तानियों से बाहर आने और उनकी गिरफ्तारी का विरोध करने का आग्रह किया है। पार्टी ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान, अब आपका समय है। यह अभी नहीं तो कभी भी अवसर नहीं है। लोगों को अब अपने देश की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।"

यह भी पढ़ें... Pakistan: गिरफ्तार हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

Pakistan imran khan pti Islamabad High Court
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें