IND vs SL ODI Series: भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज यानि मंगलवार 10 जनवरी से होगा। पहला वनडे असम के बरासपारा स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां टी-20 सीरीज जीतकर वनडे खेलने आई टीम इंडिया चाहेगी कि वनडे सीरीज पर कब्जा किया जाए, वहीं दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम टी-20 को भुला वनडे में बाजी मारने उतरेगी।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे आज मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात की जाए तो भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें कुल 51 बार आमने-सामने हुई हैं और इसमें से सिर्फ 12 मैच ही श्रीलंका ने जीते हैं। भारत ने 38 मुकाबले जीते हैं और 2 मुकाबले बिना नतीजे के खत्म रहे
रोहित, कोहली और राहुल करेंगे वापसी
टी-20 सीरीज में आराम दिए गए कई सीनियर खिलाड़ियों की वनडे सीरीज में वापसी होने वाली है। एक बार फिर रोहित शर्मा चोट के बाद कप्तान के तौर पर टीम में वापसी करेंगे। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली और ओपनर केएल राहुल अपनी छुट्टियां खत्म कर टीम में वापसी कर रहे है।
Nets ✅
Fan meet-ups ✅#TeamIndia skipper @ImRo45 is all geared-up for #INDvSL ODI series opener @mastercardindia pic.twitter.com/o6SOrUblBg— BCCI (@BCCI) January 9, 2023
बुमराह बाहर
बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) बुमराह की वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता हैं। यही वजह है कि पीठ में थोड़ी सी तकलीफ होंने के कारण बोर्ड ने उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर दिया है। बुमराह की गैरमौजूदगी में अब मोहम्मद शमी बॉलिंग अटैक की अगुवाई करेंगे। शमी के अलावा अर्शदीप और उमरान मलिक पेस अटैक का हिस्सा हो सकते है।
संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।