/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/th-mnj.jpg)
UP NEWS: यूपी के लखनऊ से बेहद अजीब घटना सामने आ रहा है। जिसे जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। दरअसल, हुआ यूं कि घर में चोरी करने आया शख्स चोरी करने के बाद शराब पीकर घर के बेडरूम में ही सो गया। वहीं जब घर के मालिक रिटायर्ड फौजी घर लौटे तो उन्हें चोर सोया मिला। जिसके बाद उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें… Adipurush New Poster: रिलीज से एक महीने पहले आया रोमांचक पोस्टर, भगवान राम और हनुमान आए साथ नजर
शादी में शामिल होने गए गए थे
बता दें कि घटना उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ की है। लखनऊ में अपने परिवार के साथ रहने वाले छपरा के शारवानंद रिटायर्ज फौजी है। उनका घर लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के निर्मला के कटारी खंड में है। घटना वाले दिन शारवानंद अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गए थे। तभी चोरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया।
मैने देखा कि एक युवक आराम से सो रहा है
घटना की जानकारी देते हुए घर के मालिक शरवानंद ने कहा, “शादी से लौटने के बाद जब मैंने ताला खोला तो पाया कि गेट का ऊपर का हिस्सा टूटा हुआ था। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। जैसे ही मैं बेडरूम में पहुंचा, मैंने देखा कि एक युवक आराम से सो रहा है और शराब की खाली बोतलें भी वहीं पड़ी हैं। "
हालांकि, शरीब पीकर सो रहे चोर को घरवालों ने नहीं जगाया और उसके खुद जागने का इंतजार करने लगे। चोर के जागते ही परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। परिजनों के मुताबिक, करीब 100 ग्राम सोना, 1.5 लाख रुपये की 2 किलो चांदी, करीब 50 हजार रुपये की 40 महंगी साड़ियां और 6 लाख रुपये के साथ जरूरी दस्तावेज गायब हो गए हैं।
यह भी पढ़ें… BJP विधायक को MP-MLA कोर्ट से वारंट जारी
साथी ने पिलाई थी शराब
पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम शारदा नगर निवासी सलीम बताया। चोरी की घटना को लेकर उसने कहा कि वह अपने साथी की मदद से घर में घुसा था और पूरे घर की तलाशी लेने के बाद साथी ने आभूषण हड़पने के लिए सलीम को शराब पिलाई और फरार हो गया। उधर पुलिस ने उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें