नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा (Delhi Weather News) और आसमान में बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान बढ़कर 11.4 डिग्री सेल्सियस हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने यह जानकारी दी।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई। सुबह करीब साढ़े सात बजे सफदरजंग वेधशाला (Safdarjung vedhshala) में दृश्यता 50 मीटर तथा पालम में 150 मीटर दर्ज की गई।
आईएमडी के अनुसार शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा ‘बेहद घना’ , 50 से 200 मीटर के बीच ‘घना’, 201 से 500 के मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरे को ‘हल्का’ माना जाता है।
सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बीते 22 दिन में सबसे अधिक है।
तापमान में वृद्धि (Temperature Increase) आसमान में बाद छाए रहने के कारण हुई है।
उत्तरपश्चिमी भारत (Northwest india) को प्रभावित करने वाले पश्चिम विक्षोभ के कारण रविवार को यहां तेज बारिश हुई। सफदरजंग वेधशाला में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर रविवार दोपहर ढाई बजे तक 39.9 मिली बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग (Weather Department) ने कहा कि सोमवार तथा मंगलवार को भी बारिश हो सकती है।
एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों में बर्फबारी (Snowfall) हो रही है। इसके बंद होने के बाद तापमान फिर गिरकर चार (Tenperature Fall) से पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास आ जाएगा।
शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Delhi Minimum Temperature) 1.1 डिग्री सेल्सियस हो गया था जो बीते 15 वर्षों में सबसे कम था। बेहद घने कोहरे के कारण दृश्यता गिरकर ‘शून्य’ मीटर हो गई थी।
इससे पहले आठ जनवरी 2006 को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था
राजधानी में अभी तक का सबसे कम तापमान जनवरी 1935 में 0.6 डिग्री से . दर्ज किया गया था