शहडोल। Mp Breaking News: विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के पहले एमपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीते दिनों आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शहडोल में पीएम मोदी (PM Modi) के बाद अब कांग्रेस के राहुल गांधी (Rahul Gandhi MP Shahdol Visit) यहां आने वाले हैं। जानकारी के अनुसार अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शहडोल आने वाले हैं। राहुल गांधी के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। ताजा अपडेट के अनुसार राहुल गांधी अगस्त के पहले हफ्ते में यहां आ सकते हैं।
2018 में हारी गई सीटों पर फोकस – Rahul Gandhi MP Shahdol Visit:
जानकारी के अनुसार 2018 में यहां पर कांग्रेस (MP Congress) हारी थी। जिसके बाद हारी हुई सीटों पर कांग्रेस का फोकस है। यहीं कारण है कि यहां पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर चुनावी शंखनाद कर सकते हैं।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पर कांग्रेस का फोकस – Rahul Gandhi MP Shahdol Visit:
शहडोल (shahdol) के आसपास आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। (MP Breaking News) साथ ही यहां से लगे विंध्यक्षेत्र से कांग्रेस (Congress) को मात मिली थी। इसलिए कांग्रेस का फोकस विंध्या क्षेत्र में है। यहां पर कोल समाज (Cole samaj) के लोगों की अधिकता में हैं। यहां से शरद कोल विधायक रहे हैं, जिन्होंने बाद में बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। (Mp Breaking news) इसलिए कांग्रेस का फोकस इन क्षेत्रों में ज्यादा है। ताकि यहां पर आदिवासी वोट बैंक को कैसे साधना है।
PM Modi, Rahul Gandhi Shahdol MP Visit, Mp Breaking news, mp political news in hindi, MP Congress