Advertisment

CNG Price Today: पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी ने दिया बड़ा झटका, बढ़े रेट, देखें आज के भाव

CNG Price Today: पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी ने दिया बड़ा झटका, बढ़े रेट, देखें आज के भाव, After petrol and diesel CNG gave a big blow increased rates see today prices

author-image
Shreya Bhatia
CNG Price Today: पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी ने दिया बड़ा झटका, बढ़े रेट, देखें आज के भाव

नई दिल्ली। (भाषा) पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि के बीच दिल्ली समेत आस-पास के शहरों में बृहस्पतिवार को संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) भी मंहगी हो गई। लागत बढ़ने के कारण सीएनजी की कमतें बढाई गयी है। दिल्ली में सीएनजी और घरेलू रसोई पाइप गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रपस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने बृहस्पतिवार को सीएनजी का दाम 90 पैसे प्रति किलो और रसोई गैस का दाम 1.25 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दिया।

Advertisment

आज के संशोधन के बाद अन्य शहरों में सीएनजी के रेट

आईजीएल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली में सीएनजी का खुदरा मूल्य 8 जुलाई 2021 को सुबह 6 बजे से 43.40 रुपये/किलोग्राम से बढ़ कर 44.30 रुपये/किलोग्राम हो गया है। दिल्ली के साथ लगने वाले शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी 49.08 रुपये से बढ कर 49.98 रुपये प्रति किलो हो गयी है।।’’ स्थानीय करों के कारण दरें विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती हैं। इसके अलावा दिल्ली में पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) का भाव 1.25 रुपये प्रति घन मीटर बढ़कर 29.66 रुपये प्रति एससीएम और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 29.61 रुपये हो गया है।

 50 प्रतिशत तक की बचत

आईजीएल ने कहा, ‘‘पेट्रोल की तुलना में सीएनजी में 68 प्रतिशत और डीजल की तुलना में 50 प्रतिशत तक की बचत होती है।’’ उल्लेखनीय है कि सीएनजी और पीएनजी के दामों में वृद्धि उस समय हुई हैं जब पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव नयी ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। पेट्रोल की कीमत में बृहस्पतिवार को 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल में नौ पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। कई शहरों में पेट्रोल की दर 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है।

Delhi News petrol price business news in hindi Fuel Price Hike Ghaziabad Delhi News in Hindi noida Business Diary Hindi News Business Diary News in Hindi cng cng price delhi cng price in delhi ncr Igl Petrol Price Delhi piped natural gas (png) prices hiked in delhi png png price in delhi ncr
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें