छिंदवाड़ा। MP Chhindwara News: छिंदवाड़ा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में सभी दिग्ग्ज पार्टियां जनता का मन जीतने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही हैं। पर अब इसमें कांग्रेस ने सॉफ्ट हिन्दुत्व की राह पकड़ ली है। यहीं कारण है कि बीते दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के बाद अब छिंदवाड़ा में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कांग्रेस की ओर से कमलनाथ कराने जा रहे हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होगी इस दिन से शुरू ( Chhindwara Pandit Pradeep Mishra ki Katha)
छिंदवाड़ा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब कमलनाथ सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कराने जा रहे हैं। आपको बता दें ताजा अपडेट के अनुसार ये कथा अगले महीने यानि 5 सितंबर से शुरू होगी। जो 5 दिन तक चलेगी। इसका समापन 9 सितंबर को होगा। जिले के सांसद नकुलनाथ के आमंत्रण को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद यहां पांच दिवसीय प्रभु कथा का आयोजन किया जाएगा।
कमलनाथ ने कहा था मुझे गर्व है कि मैं हिन्दू हूं
आपको बता दें पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के समापन पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा,’मैं हिन्दू हूं और गर्व से कहता हूं कि मैं हिन्दू हूं। आप आते रहिए। हमारा मन अभी भरा नहीं। आप हमें भूखा छोड़कर जा रहे हैं।’
Malkhan Singh Joined Congress: बागी मलखान सिंह ने थामा Congress का हाथ
MP News Chhindwara, Pandit Dhirendra Shastri, Kamal Nath, pandit pradeep mishra ki katha, chhindwara me kab se hogi hai pandir pradeep mishra ki katha, bansal news, mp news in hindi