Walkie Talkie Blast: लेबनान में इस वक्त दहशत का माहौल है। पेजर के बाद अब वहां वॉकी-टॉकी ब्लास्ट हो रहे हैं। बुधवार को लेबनान में वॉकी-टॉकी में धमाका देखा गया था। इन वॉकी-टॉकी का उपयोग मुख्य रूप से लेबनान के हिजबुल्लाह के सदस्यों के द्वारा किया जाता है, जो आम तौर पर उनके हाथों में ही रहता है। वॉकी-टॉकी हमला पेजर धमाके से भी बड़ा माना जा रहा है, क्योंकि इससे कई घरों और कारों में आग लग गई। वहीं, इस हमले में अब तक 20 लोगों अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 450 से अधिक लोग घायल हो गए। नए विस्फोटों ने पूरे लेबनान में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। वहीं, इस सब अटैक को लेकर हिजबुल्लाह इजरायल पर आरोप लगाया है।
Explosions are reported by Lebanese media in several other areas of Lebanon, and not just in the Dahiyeh suburb of Beirut.
The cause of the blasts is not immediately known, although some reports speculate that it could be additional pagers.
— Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) September 18, 2024
लेबनान पर हमले को लेकर इजरायल की मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल का मानना है कि हिजबुल्लाह ने मरने वालों की जितनी संख्या बताई है वह उससे कई अधिक है। बुधवार को हिजबुल्लाह की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल, सोलर पैनल और फिंगरप्रिंट डिवाइस में भी विस्फोट देखा गया है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को पेजर विस्फोट हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी। इनके अंतिम संस्कार के दौरान एक विस्फोट और देखा गया। एक कार और दुकान में भी इससे आग लग गई, जिनके अंदर रखे वॉकी-टॉकी अचानक अपने आप ही ब्लास्ट हो गए थे।
5 महीने पहले खरीदे थे हिजबुल्लाह ने वॉकी-टॉकी
एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट्स के अनुसार, बेरूत के दक्षिण उपनगरों में कई वॉकी-टॉकी विस्फोट हुए हैं। हिजबुल्लाह से जुड़े बचाव दल ने यह कंफर्म किया है कि कारों के अंदर भी धमाके हुए थे। हिजबुल्लाह के अल मीनार टीवी ने लेबनान के कई इलाकों में विस्फोट की सूचना दी है। न्यूज एजेंसी एपी ने जानकारी दी कि हिजबुल्लाह के सदस्यों के द्वारा इस्तेमाल किए गए वॉकी-टॉकी बेरूत में फट गए। वहीं, एक सूत्र ने जानकारी दी कि इन वॉकी-टॉकी को पांच महीने पहले ही खरीदा था। यह लगभग वही समय था जब पेजर को हिजबुल्लाह ने खरीदे थे।
वॉकी-टॉकी से निकाली बैटरी
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि हिजबुल्लाह के बाकी सदस्यों ने वॉकी-टॉकी से बैटरियों को निकालना शुरू कर दिया है। उन्होंने उसमें लगी धातु के बैरल को निकालकर फेंकना शुरू कर दिया है। कई तस्वीरों में विस्फोट हुए वॉकी-टॉकी में मेड इन जापान लिखा हुआ पाया गया था। वहीं, लेबनान की मीडिया के अनुसार, घरों में लगे सौर ऊर्जा में भी विस्फोट हुए हैं। यह धमाका हिजबुल्लाह की सप्लाई चेन में काफी बड़ी घुसपैठ मानी जा रही है। जबकि इजरायल पर हमास के हमले के बाद से ही हिजबुल्लाह की तरफ से हमले किए जाते रहे हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: हरदा जिले में नर्मदा नदी पर बन रहा देश का पहला बांध, सिंचाई के साथ बनाई जाएगी बिजली, इतनी आएगी लागत
ये भी पढ़ें- CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में आज बारिश का ऐसा रहेगा हाल, प्रदेश में मानसून का सिस्टम हुआ कमजोर