महाराष्ट्र। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। जिन छह राज्यों में सबसे ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र टॉप पर है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब राज्य की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला ले सकती है। सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है कि राज्य में कोरोना से निपटने के लिए कुछ शहरों में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है। उनका कहना है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को थामने के लिए ऐसा किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि अभी कोरोना संक्रमण से स्थिति बेकाबू नहीं हुई है। मुंबई के जेजे अस्पताल में कोरोना वायरस के टीके की डोज लेने के बाद उद्धव ठाकरे ने यह बात कही। सीएम ने कहा, ‘अगले कुछ दिनों में हम कुछ स्थानों पर लॉकडाउन कर सकते हैं। हमें छोटे टुकड़ों में ऐसा करना है।
कुछ स्थानों पर कड़ा लॉकडाउन भी लग सकता है
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ स्थानों पर कड़ा लॉकडाउन भी लग सकता है। इस संबंध में जल्दी ही फैसला लिया जाएगा।वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की हिचक या घबराहट में रहने की जरूरत नहीं है। मैं उन लोगों को अपील करता हूं कि जल्दी से जल्दी कोरोना का टीकाकरण करवाएं, जो इसके दायरे में आते हैं। बता दें कि उद्धव ठाकरे ने भी भारत बायोटेक की बनी हुई कोवैक्सीन लगवाई है। उद्धव ठाकरे के साथ ही उनकी पत्नी रश्मि और मां ने भी कोरोना वैक्सीन की डोज ली।
There is no need for anyone to have any fear or confusion about the COVID vaccine. I have just been vaccinated & I am standing right in front of you. So, it is my humble appeal to all my citizens who are eligible for vaccination to go get it without any doubt in their minds. pic.twitter.com/NNCcooda0k
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) March 11, 2021