Advertisment

दलित युवक से शादी करने पर युवती के परिजनों ने कराया शुद्धिकरण! बाल कटवाकर नर्मदा में लगवाई डुबकी

दलित युवक से शादी करने पर युवती के परिजनों ने कराया शुद्धिकरण! बाल कटवाकर नर्मदा में लगवाई डुबकी after-marrying-a-dalit-youth-the-family-members-of-the-girl-got-purified-got-her-hair-cut-and-took-a-dip-in-narmada

author-image
Bansal News
दलित युवक से शादी करने पर युवती के परिजनों ने कराया शुद्धिकरण! बाल कटवाकर नर्मदा में लगवाई डुबकी

बैतूल। प्रदेश के बैतूल जिले में एक युवती ने दलित समाज से युवक से शादी कर ली। इस शादी के बाद से उसके घर विवाद छिड़ा हुआ है। इतना ही नहीं युवती के परिजनों ने उसे शुद्धता के नाम पर नर्मदा नदी में डुबकी भी लगवाई। युवती के परिजनों ने पहले उसके बाल कटवाए फिर अर्धनग्न अवस्था में नर्मदा नदी में डुबकी लगवाकर उसका शुद्धिकरण कराया है। वहीं दलित युवक ने पुलिस ने ऑनर किलिंग की आशंका जाहिर करते हुए सुरक्षा की भी मांग की है। जानकारी के मुताबिक यह मामला बैतूल जिले के चोपाना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

Advertisment

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दरअसल 24 वर्षीय युवती को बैतूल के टिकारी में रहने वाले एक 27 वर्षीय दलित युवक से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई। पिछले साल 11 मार्च को दोनों ने आर्य समाज तरीके से शादी कर ली। इसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस से दबाव डलवाकर युवती को घर वापस बुला लिया। इसके बाद युवती को नर्सिंग की पढ़ाई के लिए राजगढ़ वापस भेज दिया गया। यहां युवती हॉस्टल में रहने लगी। 28 अक्टूबर को युवती हॉस्टल से भागकर अपने पति के पास बैतूल पहुंच गई।

युवती ने पिता पर लगाए आरोप...
युवती ने अपने पिता आरोप लगाते हुए बताया कि 18 अगस्त को उसके पिता उसे लेकर नर्मदा नदी ले गए थे। यहां पहले से ही कुछ लोग मौजूद थे। ये सभी लोग मेरी शुद्धता कराना चाहते थे। यहां मुझे अर्धनग्न हालत में नर्मदा में डुबकी लगवाई गई। इसके बाद जूंठी पूड़ी खिलाकर मेरे बाल कटवा दिए गए। इतना ही नहीं मेरे पुराने कपड़े भी वहीं फेंक दिए गए। युवती ने कहा कि घरवालों का कहना है कि तुम्हारी शुद्धता हो चुकी है। अब तुम्हारा दलित युवक से तलाक कराने के बाद सजातीय लड़के से विवाह करा दिया जाएगा। वहीं युवती के पति ने ऑवर किलिंग की भी शंका जताई है।

Madhya Pradesh Crime news betul news today aaj ki news Betul Betul crime news Betul dalit case Betul jile ke samachar Betul ki taja khabar Betul ki taja news Betul latest news Betul news hindi me Betul news in hindi Betul samachar in hindi Chopna thana Dalit husband wife dalit marriage ghoradongri बैतूल न्यूज़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें