ग्वालियर। उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर अब ग्वालियर में द्वारकाधीश लोक बनाने की तैयारी है। थाटीपुर मैं एक लाख वर्ग फुट भूमि पर यह द्वारकाधीश लोक बनकर तैयार होगा। पुराना द्वारकाधीश मंदिर 125 साल पुराना है। द्वारकाधीश लोक बनाने में 101 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा। यह राशि गुप्त दान और उजागर के रूप में लोगों के द्वारा दी जा रही है।
अहमदाबाद की कंपनी करेगी निर्माण
इस द्वारकाधीश लोक का निर्माण अहमदाबाद की कंपनी के द्वारा किया जाएगा। कंपनी के द्वारा मंदिर का ड्राइंग तैयार किया गया है। इसी वर्ष दीपावली पर भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। द्वारकाधीश लोक के निर्माण में लगभग 2 वर्ष का समय लगेगा।
अनोखा होगा द्वारकाधीश मंदिर होगा
यह दावा किया जा रहा है कि वृंदावन के प्रेम मंदिर जैसा नजर आएगा द्वारकाधीश लोक यह लोक मध्यप्रदेश में सबसे अनोखा द्वारकाधीश मंदिर होगा। भक्तों का दावा है कि द्वारकाधीश मंदिर की इतनी मान्यता है कि लोग दूर-दूर से दर्शनों के लिए यहां पहुंचते हैं। जब द्वारकाधीश लोक बनकर तैयार हो जाएगा तो देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पर दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
द्वारकाधीश की प्रतिमा होगी स्थापित
द्वारकाधीश लोक में द्वारकाधीश की प्रतिमा के अलावा गणेश जी, व राम दरबार होगा। वृंदावन के प्रेम मंदिर की तरह मंदिर के अंदर ही गौरी- शंकर, गणेश के साथ ही शिव पंचायत व राम जानकी का दरवार होगा।
ये भी पढ़ें:
IND vs WI 3rd T20:सूर्यकुमार यादव ने दिया उनके वन डे मचों को लेकर बड़ा स्टैट्मेन्ट, जानें पूरी खबर
MP Malkhan Singh: बागी मलखान सिंह आज थामेंगे Congress का हाथ, कहा…अन्याय बर्दाश्त नहीं!
Rahul Gandhi: राहुल गांधी राजस्थान में रैली को करेंगे संबोधित, मानगढ़ धाम से BJP को देंगे चुनौती
Shiney Ahuja Case: एक्टर शाइनी आहूजा को हाईकोर्ट ने दी राहत,अब Renewal करा सकेंगे पासपोर्ट
Bodyguard Director Siddique Passed Away: नहीं रहे ‘बॉडीगार्ड’ के मलयालम डायरेक्टर सिद्दीकी, दुखद खबर