DA Hike News: हर वर्ष सरकारी कर्मचारियों को जुलाई के महीने का बेसब्री से इंतजार होता है. क्योंकि जुलाई के महीने में सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाता है. इसके साथ ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी होती है.
ये दोनों ही लाभ छोटे से लेकर बड़े स्तर के अधिकारीयों को भी दिया जाता है. केंद्रसरकार के पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता भी साल में दो बार बढ़ता है. ऐसे में 4 जून को केंद्र में नई सरकार आने के बाद जुलाई महीने में महंगाई भत्ते और वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी.
सरकार 7th Pay Commission के तहत साल में करीब दो बार कर्मचारियों का वेतन और महंगाई भत्ते को बढ़ाती है.
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
इस साल की शुरुआत में सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। इससे केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हो गया था। अब उम्मीद है कि जुलाई में सरकार महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की और बढ़ोतरी करेगी।
उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी का मासिक वेतन 50 हजार रुपये है, तो उसे महंगाई भत्ते के तौर पर 2 हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। इससे उन्हें महंगाई से निपटने में मदद मिलेगी और उनका वेतन बढ़ेगा, जिससे उन्हें कुछ राहत मिलेगी।
3 प्रतिशत की होगी बढ़ोतरी
केंद्र सरकार हर साल अपने कर्मचारियों के वेतन में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करती है। इसका मुख्यह कारण महंगाई कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत देना होता है।
ऐसे में 50 हजार रुपये प्रति महीने सैलरी पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में 1500 रुपये का इजाफा किया जाएगा क्योंकि 50 हजार का 3 प्रतिशत 1500 रुपये निकलता है। आसान भाषा में समझा जाए तो, 50 हजार रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारी को 1500 रुपये का इंक्रीमेंट और 2000 रुपये डीए जोड़कर कुल 53500 रुपये मिलेंगे। जिससे वह उनके परिवार का भरण पोषण कर पाएं।